प्रसव पूर्व जांच को लेकर महादलित टोले में शिविर

शेखपुरा : महिलाओं में प्रसव पूर्व विभिन्न तरह की मेडिकल जांच को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए सोमवा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jan 2019 05:40 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jan 2019 05:40 PM (IST)
प्रसव पूर्व जांच को लेकर महादलित टोले में शिविर
प्रसव पूर्व जांच को लेकर महादलित टोले में शिविर

शेखपुरा : महिलाओं में प्रसव पूर्व विभिन्न तरह की मेडिकल जांच को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए सोमवार को महादलित टोला मिर्जापुर में एक दिन का जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर स्वास्थ्य विभाग ने आयोजित किया। इसमें महिला चिकित्सक के साथ अन्य चिकित्सक भी शामिल हुए। इस जागरूकता शिविर में कई महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा उन्हें जरुरी डाक्टरी सलाह भी दी गई। शिविर में डॉ नूर फातिमा,डॉ आत्मानंद के साथ कई पारा मेडिकल स्टाफ भी शामिल हुए। शिविर में महिलाओं को गर्भ धारण करके साथ ही डाक्टरी जांच कराने तथा समय-समय पर विभिन्न तरह के टीके और जांच कराने के साथ बच्चों का जन्म सरकारी अस्पताल में ही कराने की सलाह भी दी गई। शिविर में कई गर्भवती महिला को आयरन की गोली व अन्य जरुरी दवाइयां भी दी गई। शिविर में गर्भवती महिला तथा उसके गर्भ में पल रहे शिशु के स्वास्थ्य के लिए जरुरी आहार पर भी बल दिया गया। शिविर में बताया गया कि सरकारी अस्पतालों में मुफ्त प्रसव की सुविधा तथा प्रसव के बाद प्रोत्साहन राशि का देने के बाबजूद अभी भी बड़ी संख्या में महिलाएं घरों में ही प्रसव कराती हैं। घर पर प्रसव कराने ने होने वाले संक्रमण एवं इससे जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य पर होने वाले खतरे के प्रति भी लोगों को अगाह किया गया।

chat bot
आपका साथी