15 अगस्त को महादलित टोलों में भी होगा समारोह

शेखपुरा। 15 अगस्त को मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस पर जिले के सभी महादलित टोलों में भी कार्यक्र

By Edited By: Publish:Thu, 04 Aug 2016 03:01 AM (IST) Updated:Thu, 04 Aug 2016 03:01 AM (IST)
15 अगस्त को महादलित टोलों में भी होगा समारोह

शेखपुरा। 15 अगस्त को मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस पर जिले के सभी महादलित टोलों में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्य समारोह में जिला के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार झंडोत्तोलन कर सकते हैं। इसी को लेकर डीएम ने जिला के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की तथा जिला में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूम-धाम से मनाए जाने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में डीएम के अलावा डीडीसी, एडीएम, एसडीएम के साथ सभी विभागों के अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में तय किया गया कि जिला का मुख्य समारोह कलेक्ट्रेट स्थित परेड ग्राउंड पर आयोजित किया जाएगा। जिला के इस मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज जिला के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार फहरायेंगे। इसके लिए मंत्री से संपर्क स्थापित करने का जिम्मा डीडीसी को दिया गया है। बताया गया कि मुख्य समारोह के अलावा राजकीय तौर पर जिला के महादलित टोलों में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा तथा कुछ स्थानों पर प्रभारी मंत्री के अलावा डीएम, एसपी व जिला के अन्य वरीय अधिकारी भी समारोह में शामिल होंगे। स्वतंत्रता दिवस पर पर जिला प्रशासन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन करेगा। यह आयोजन दल्लू चौक स्थित टाउन हाल में किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य कार्यक्रम में पुलिस तथा एनसीसी की परेड की जाएगी। मुख्य समारोह में जिले के जीवित बचे हुए स्वतंत्रता सेनानी को भी सम्मानित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी