प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के आवेदनों का किया निष्पादन

शेखुपरा। घाटकुसुम्भा कृषि कार्यालय परिसर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत आए हुए आवेदनों का सत्यापन किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 11:40 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 11:40 PM (IST)
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के आवेदनों का किया निष्पादन
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के आवेदनों का किया निष्पादन

शेखुपरा। घाटकुसुम्भा कृषि कार्यालय परिसर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत आए हुए आवेदनों का सत्यापन किया गया है। अब तक प्रधानमंत्री सम्मान योजना के तहत लगभग 366 आवेदन ऑनलाइन किए जा चुके हैं जिसका कृषि समन्वयक से लेकर अंचल कार्यालय द्वारा भी सत्यापन किया जा रहा है। बीएओ गेनौरी प्रसाद ने बताया कि इस योजना के तहत वैसे किसान आवेदन कर सकते हैं जो 5 एकड़ तक भूमि धारण करते हैं। उन्होंने बताया कि सरकारी कर्मी, 10000 से ऊपर पेंसन लेने वाले और जिनके पास खेती योग्य भूमि नहीं है उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जा सकता है। बीएओ ने बताया कि 25 फरवरी तक किसान अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं। अब तक इसके लिए लगभग 366 आवेदन आ चुका है। इसमें से लगभग 160 आवेदनों का सत्यापन भी कर लिया गया है। बीएओ कार्यालय में आज आवेदन देने वाले किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कृषि कार्यालय में पदाधिकारी गेनौरी प्रसाद, सीआई इंद्रदेव प्रसाद, हल्का कर्मचारी विष्णुदेव यादव, किसान समन्वयक कुंदन कुमार, संदीप कुमार, सुनील कुमार सहित अन्य लोगों ने मिलकर आवेदनों का सत्यापन किया।

chat bot
आपका साथी