एके-47 मामले का तार जबलपुर से वाया मुंगेर अब शेखपुरा से जुड़ा

जबलपुर में उजागर हुए एके 47 के कारोबार के मामले का तार मुंगेर होते हुए अब शेखपुरा से जुड़ गया है। देश

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 05:29 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 05:29 PM (IST)
एके-47 मामले का तार जबलपुर से वाया मुंगेर अब शेखपुरा से जुड़ा
एके-47 मामले का तार जबलपुर से वाया मुंगेर अब शेखपुरा से जुड़ा

जबलपुर में उजागर हुए एके 47 के कारोबार के मामले का तार मुंगेर होते हुए अब शेखपुरा से जुड़ गया है। देश की सुरक्षा से जुड़े हुए इस बेहद संवेदनशील मामले में शेखपुरा के किन्हीं नेता जी का नाम आने के बाद जिले के राजनीतिक गलियारे में सनसनी ़फैल गई है। इस मामले की जांच पुलिस कर रही है। इस बाबत शेखपुरा एसपी दयाशंकर ने बताया कि यह मामला काफी उच्चस्तरीय तथा संवेदनशील है। इस लिए इसकी जांच खुद डीआइजी कर रहे हैं। इधर मुंगेर के डीआइजी जितेंद्र मिश्र ने फोन पर बताया कि पकड़े गए लोगों ने शेखपुरा के किसी नेता का नाम उजागर किया है। डीआइजी ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति द्वारा बताये गए साक्ष्य की गहन जांच-पड़ताल की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह मामला काफी संवेदनशील है। इसलिए पूरी जांच के पहले कुछ भी कहना उचित नहीं होगा। डीआईजी ने बताया कि इस मामले की पूरी गहराई से जांच की जा रही है और जिनके खिलाफ भी ठोस साक्ष्य आएगा उन्हें छोड़ा नहीं जायेगा। इधर विभिन्न मीडिया माध्यमों में इस एके-47 मामले में शेखपुरा के किसी नेता का नाम सामने आने के बाद जिले की राजनीति में खलबली मची हुई है। लोग एक-दूसरे से जानकारी लेने में लगे है कि आखिर ये नेता जी हैं कौन? विभिन्न दलों से जुड़े नेता इस बाबत नेता का नाम खुलवाने के लिए पत्रकारों को फोन कर रहे हैं। विभिन्न सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है बताया गया है कि इस मामले में पुलिस की गिरफ्त में आये एक बदमाश ने कथित रूप से शेखपुरा के किसी नेता के हाथ भी एक एके-47 बेचने की बात स्वीकार की है। पुलिस बदमाश के इसी बयान को परख रही है। बदमाश के बयान को परखने के क्रम में पुलिस कथित नेता की जन्म कुंडली भी खंगाल रही है।

chat bot
आपका साथी