जीविका के रोजगार मेला में काफी संख्या में जुटे युवा

शेखपुरा : मंगलवार को शेखपुरा में जीविका द्वारा रोजगार सह मार्ग दर्शन मेला का आयोजन किया गया। इस रोजग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Dec 2018 05:56 PM (IST) Updated:Tue, 18 Dec 2018 05:56 PM (IST)
जीविका के रोजगार मेला में काफी संख्या में जुटे युवा
जीविका के रोजगार मेला में काफी संख्या में जुटे युवा

शेखपुरा : मंगलवार को शेखपुरा में जीविका द्वारा रोजगार सह मार्ग दर्शन मेला का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेला में बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया। बेहद ़खराब मौसम तथा दिनभर हुई बूंदा-बांदी के बीच आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न गांवों से काफी संख्या में लोग रोजगार की तलाश में इस मेले में शामिल हुए। इस रोजगार मेला का उद्घाटन डीएम योगेंद्र ¨सह ने दीप जलाकर किया। इस अवसर पर एसपी दयाशंकर, डीडीसी निरंजन कुमार झा, वरीय उपसमाहर्ता सत्येंद्र त्रिपाठी, कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य, जीविका की डीपीएम अनीशा गांगुली, डीआरसी की प्रबंधक लीना कुमारी के अलावे अन्य अधिकारी भी शामिल हुए। इस रोजगार मेला का उद्घाटन करते हुए डीएम ने युवाओं से खुद को रोजगारोंमुखी बनने की अपील की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की युवाओं को रोजगारोंमुखी बनाने के लिए जिला में कई तरह के सरकारी कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा इसका लाभ उठाएं तथा अपना रोजगार-धंधा खड़ा करके अपनी तरक्की के साथ जिला, राज्य तथा देश के आर्थिक विकास में भी अपना योगदान दें। कार्यक्रम में डीएम ने जिला में जीविका के क्रिया-कलाप की सराहना करते हुए इसे और भी व्यापक रूप देने पर जोर दिया। रोजगार मेला को एसपी तथा डीडीसी ने भी संबोधित किया। एक दिन के इस रोजगार मेला में ग्यारह कंपनियों ने अपना स्टाल लगाया है। इन स्टालों पर युवाओं का रजिस्ट्रेशन करने के साथ जरुरी परामर्श भी दिया गया। रोजगार की तलाश में बड़ी संख्या में महिलाएं भी मेला में पहुंची।

-----------------------------------------

रोजगार मेला के स्टाल पर उलझे अभ्यार्थी फोटो- 09 जागरण संवाददाता, शेखपुरा : मंगलवार को शेखपुरा में जीविका द्वारा आयोजित रोजगार मेला में एक स्टाल पर जमकर बबाल हो गया। असल में यह बबाल स्टाल पर तैनात कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा एक अभ्यार्थी युवक के साथ कथित तौर पर गलत व्यवहार किए जाने के खिलाफ खड़ा हुआ। इस बाबत पीड़ित अभ्यार्थी टीपू सुल्तान ने बताया कि जीविका के स्टाल पर उनके साथ गलत व्यवहार किया गया और इन्हें लंबू कहकर तिरस्कृत किया गया। सदर ब्लाक के ¨पड शरीफ के युवक टीपू सुल्तान ने बताया कि जीविका के स्टाल पर अन्य लोगों का आवेदन लिया जा रहा है और जब हमने अपना आवेदन दिया तो उसमें अतिरिक्त कागजात की मांग करके जानबूझकर परेशान किया जाने लगा। इसी का विरोध करने पर स्टाल पर तैनात कर्मी ने अभ्यार्थी टीपू सुल्तान के खिलाफ कथित तौर पर अभद्र तरीके का संबोधन और व्यवहार किया। इसी मामले को लेकर स्टाल पर हंगामा खड़ा हो गया। बाद में जीविका के ही अधिकारियों ने बीच-बचाव करके मामले को शांत किया। इस हंगामे की वजह से रोजगार मेला में लगभग आधा घंटा तक अफरातफरी मची रही। खासबात यह थी कि डीएम के पहुंचने के पहले बबाल शांत हो गया था।

chat bot
आपका साथी