शिवहर के अस्पतालों में नहीं है एक्स-रे सुविधा

शिवहर। गुरुवार का दिन डीएम के लिए अस्पतालों के नाम रहा। डीएम अरशद अजीज अपराह्न करीब एक बजे सर्वप्रथम मुख्यालय स्थित सरोजा सीताराम सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। जहां कई तरह की सुविधाएं देखी गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Jun 2019 12:17 AM (IST) Updated:Sun, 16 Jun 2019 06:31 AM (IST)
शिवहर के अस्पतालों में नहीं है एक्स-रे सुविधा
शिवहर के अस्पतालों में नहीं है एक्स-रे सुविधा

शिवहर। गुरुवार का दिन डीएम के लिए अस्पतालों के नाम रहा। डीएम अरशद अजीज अपराह्न करीब एक बजे सर्वप्रथम मुख्यालय स्थित सरोजा सीताराम सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। जहां कई तरह की सुविधाएं देखी गई। पाया गया कि 100 शैया वाले इस सदर अस्पताल में मरीजों के बेड पर धूल जमी है। वहीं बिछाए गए बेडशीट भी गंदे पाए गए। इसे लेकर डीएम में काफी नाराजगी जताई। निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि बहुत से चिकित्सकों के कक्ष एवं मरीजों के वार्ड बंद थे। डीए ने इसे गंभीरता से लेते हुए अस्पताल प्रबंधक एवं सिविल सर्जन को स्वच्छता को इन गतिरोधों के प्रति संवेदनशील होने की नसीहत दी। वहीं कहा कि जब अस्पताल ही गंदा होगा तो बीमारों का इलाज क्या होगा? इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इस बीच पाया गया कि अस्पताल में भर्ती मरीज बाहर से दवाइयों की खरीद कर रहे हैं। इस पर भी डीएम ने आपत्ति जताई और कहा कि अस्पताल में जो भी जरुरी दवाईयां उपलब्ध नहीं है उसकी खरीद यथाशीघ्र की जाए। ताकि मरीजों को खुले बाजार से दवा खरीदने को मजबूर न होना पड़े। पूछने पर मालूम हुआ कि अस्पताल में मरीजों को इलाज के दौरान एक्स- रे की सुविधा नहीं मिलती जबकि अल्ट्रासाउंड मशीन क्रियाशील पाया गया। डीएम ने सीएस को यथाशीघ्र एक्स-रे मशीन चालू कराने का निर्देश दिया ताकि मरीजों का समुचित इलाज हो सके। वही निजी जांच घरों में शोषण का शिकार होने की नौबत नहीं हो। निरीक्षण में विशेष रूप से सफाई को लेकर सावधान करते हुए कहा कि यहां कूड़ेदानों की संख्या नगण्य है जबकि अस्पतालों में हर उचित जगह पर एक कूड़ेदान का होना आवश्यक है। वहीं उसकी नियमित सफाई भी। चलते-चलते डीएम ने सिविल सर्जन एवं प्रबंधक को अस्पताल की विधि व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। वहीं चिकित्सकों की अस्पताल में ससमय उपस्थिति अनिवार्य बताया। वरना विधि सम्मत कार्रवाई की चेतावनी दी। मौके पर सभी चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी