विकास के आधार पर जनता करेगी मतदान : शर्फुद्दीन

शिवहर विधानसभा सीट से जदयू प्रत्याशी सह निवर्तमान विधायक मो. शरफुद्दीन ने कहा कि विकास के आधार पर ही जनता इस बार मतदान करेगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 12:25 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:07 AM (IST)
विकास के आधार पर जनता करेगी मतदान : शर्फुद्दीन
विकास के आधार पर जनता करेगी मतदान : शर्फुद्दीन

शिवहर। शिवहर विधानसभा सीट से जदयू प्रत्याशी सह निवर्तमान विधायक मो. शरफुद्दीन ने कहा कि विकास के आधार पर ही जनता इस बार मतदान करेगी। कहा कि हमारा लक्ष्य विकास कराना है। पहले भी विकास कराया, आगे भी विकास कराते रहेंगे। विकास ही उनके वोट का आधार है। चुनाव चिन्ह मिलने के बाद उन्होंने कहा कि बिहार के सीएम नीतिश कुमार विकास पुरुष है। उनके नेतृत्व में बिहार लगातार विकास की राह पर है। कहा कि इसबार भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी। कहा कि वह लगातार जनसंपर्क कर रहे है। गांव-गांव तक जाकर जनता से मिल रहे है। जनता उन्हें अपार स्नेह और समर्थन दे रही है। कहा कि कोरोना के दौरान लॉकडाउन में सूबे की सरकार ने लोगों को अनाज और नगदी दी। केंद्र सरकार ने भी 500-500 रुपये तीन माह तक महिलाओं के बैंक खाते में दिए। सीएम ने शराबबंदी जैसा ऐतिहासिक फैसला लिया। शराबबंदी के बाद समाज में अमन की वापसी हुई है। अपराध पर लगाम लगा है और हादसों में कमी आई है। सीएम ने नारी सशक्तिकरण को गति दी है। महिलाएं आज आत्मनिर्भर बनी है। उन्होंने कहा कि अभी कई महत्वपूर्ण कार्य शेष है। लेकिन, खोरीपाकड़ समेत कई पुल और सड़क का निर्माण कराने के साथ हर खेत तक पानी पहुंचाने के लिए काम किया जाएगा। ताकि, इलाके में सिचाई की सुविधा पहुंचे और किसानों की जिदगी में खुशहाली आए।

chat bot
आपका साथी