जिले में नहीं होगी खाद की किल्लत

जिले में संचालित कृषि योजनाओं की समीक्षा बैठक जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार राव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक (शष्य) मुजफ्फरपुर आरपी सहनी मौजूद थे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Aug 2020 12:07 AM (IST) Updated:Thu, 27 Aug 2020 12:07 AM (IST)
जिले में नहीं होगी खाद की किल्लत
जिले में नहीं होगी खाद की किल्लत

शिवहर । जिले में संचालित कृषि योजनाओं की समीक्षा बैठक जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार राव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक (शष्य) मुजफ्फरपुर आरपी सहनी मौजूद थे।

इनके द्वारा आज की जरूरत एवं सरकार की अहम योजना हर खेत को पानी पर विशेष जानकारी दी गई। प्राकृतिक जल संरक्षण एवं खेतों की ससमय सिचाई पर बल दिया गया। बताया गया कि सरकार हर खेत तक पानी पहुंचाने को कृतसंकल्पित है। इसके लिए हर किसान व आवाम को भी अपनी भूमिका निभानी होगी।

तत्पश्चात बताया कि किसानों को चिता करने या घबराने की जरूरत नहीं जिले में उर्वरक की कमी नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए बैठक में मौजूद उर्वरक विक्रेताओं को सावधान किया कि किसानों की मांग के अनुसार उचित मूल्य पर हर खाद उपलब्ध कराएं। वहीं संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि बाजार पर नजर रखें अगर कहीं खाद की कालाबाजारी या मूल्य बढ़ाकर बिक्री की बात सामने आए तो संबंधित विक्रेता के विरुद्ध विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई की जाए। इसके पश्चात संयुक्त निदेशक एवं अन्य अधिकारियों ने जिला कृषि कार्यालय, साथ ही संयुक्त निदेशक द्वारा जिला कृषि कार्यालय, आत्मा कार्यालय, जिला उद्यान , मिट्टी जांच केंद्र, पौधा संरक्षण की जांच की वहीं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मौके पर परियोजना निदेशक आत्मा रिशु कुमार, सहायक निदेशक उद्यान सुजीत कुमार, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण (रसायन) श्वेता प्रिया, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण चंद्रदीप कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मी, उर्वरक विक्रेता व चयनित किसान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी