आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं के चयन की प्रक्रिया प्रारंभ

शिवहर। आईसीडीएस जिला प्रोग्राम प्रशाखा ने जिले के आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिकाओं के रिक्त पदों पर चयन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 11:26 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 11:26 PM (IST)
आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं के चयन की प्रक्रिया प्रारंभ
आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं के चयन की प्रक्रिया प्रारंभ

शिवहर। आईसीडीएस जिला प्रोग्राम प्रशाखा ने जिले के आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिकाओं के रिक्त पदों पर चयन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। निर्गत कार्यालय पत्र के अनुसार पुरनहिया प्रखंड में 11 सेविका एवं सहायिका के 13 पद रिक्त हैं। पिपराही में सेविका के 8 सहायिका के 14, शिवहर में सेविका के 8 सहायिका के 5, डुमरी कटसरी में सेविका 03 सहायिका के 8 एवं तरियानी प्रखंड में सर्वाधिक 29 सेविका एवं 49 सेविकाओं के पद रिक्त हैं। इसके विरुद्ध आगामी 7 फरवरी 19 तक आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि तय की गई है , जबकि मेधा सूची का प्रकाशन 9 फरवरी 19 को किया जाएगा। इच्छुक महिला अभ्यर्थी सुस्पष्ट भरा हुआ आवेदन संबंधित बाल विकास परियोजना कार्यालय में 7 फरवरी 19 के अपराह्न 05:00 बजे तक जमा कर सकते हैं। निर्धारित समयावधि के बाद के आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। आवेदन एवं मूल प्रमाणपत्रों के आधार पर आम सभा द्वारा चयनित आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिकाओं के कागजातों की जांच तत्पश्चात आईसीडीएस के पदाधिकारियों द्वारा 60 दिनों के भीतर कराया जाएगा। उसके बाद ही मानदेय का भुगतान होगा। जांच में प्रमाण पत्र फर्जी या ग़लत पाए जाने पर चयनमुक्त करते हुए आवश्यक विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। यदि पूर्व में स्वीकृत केंद्रों की चयनमुक्त सेविका/ सहायिका द्वारा संकर्षण न्यायालय में अपील दायर की गई है वैसी स्थिति में चयन प्रक्रिया के दौरान या चयन के बाद न्यायालय के आदेश के पूर्व सेविका सहायिका की पुनर्बहाली होती है तो उक्त रिक्त पद के विरुद्ध नवचयनित सेविका सहायिका को कार्यमुक्त कर दिया जाएगा। वहीं निर्देशिका में यह भी स्पष्ट किया गया है कि चयन प्रक्रिया पूरी करने के लिए प्रथम, द्वितीय एवं अंत में तृतीय विशेष आम सभा आहूत की जाएगी। यह भी सहूलियत दी गई है कि अगर किसी अभ्यर्थी का आवेदन किसी परियोजना ने नहीं लिया है तो विशेष परिस्थिति में जिला प्रोग्राम कार्यालय में नियत तिथि तक जमा किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी