महामानव थे बिहार केसरी श्रीकृष्ण ¨सह

बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बिहार केसरी डॉ. श्रीकृष्ण ¨सह की 131वीं जयंती मंगलवार को पूरी भव्यता के साथ मनाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Oct 2018 01:05 AM (IST) Updated:Wed, 24 Oct 2018 01:05 AM (IST)
महामानव थे बिहार केसरी श्रीकृष्ण ¨सह
महामानव थे बिहार केसरी श्रीकृष्ण ¨सह

शिवहर। बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बिहार केसरी डॉ. श्रीकृष्ण ¨सह की 131वीं जयंती मंगलवार को पूरी भव्यता के साथ मनाई गई। भुमिहार ब्राह्मण एकता मंच शिवहर के तत्वावधान में आयोजित जयंती समारोह की अध्यक्षता मंच जिलाध्यक्ष डॉ. बैद्यनाथ ¨सह ने की जबकि संचालन रामकृपार शर्मा ने किया। इस दौरान खचाखच भरे गांधी नगर भवन में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अवनीश कुमार ¨सह ने कहा कि आधुनिक बिहार के निर्माता श्रीबाबू समतामूलक समाज के प्रबल पक्षधर थे। उनकी यही अवधारणा थी कि समाज में एक दूसरे के बीच की दूरी मिटनी चाहिए। श्री ¨सह ने कहा कि आज सरकार में सांसद विधायक के रुप में समुचित हिस्सेदारी हमारे समाज को नहीं मिल रही इसके लिए संघर्ष आवश्यक है। वहीं बतौर विशिष्ट अतिथि भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि मंच गठन का एकमात्र उद्देश्य अपने समाज में एकजुटता लाना है। वहीं अपनी सुषुप्त शौर्य एवं वीरता को जगाना है। हमें अपनी ताकत पहचानने का वक्त आ गया है। किसी को सत्तासीन एवं उससे च्युत करने का माद्दा हम भूमिहार ब्राह्मण को प्रकृति ने विरासत में दी है। चाहे लालू यादव हों या नीतीश कुमार सभी हमारी ताकत से वाकिफ हैं। कहा कि अपने समाज के ही कुछ तथाकथित लोग कुर्सी का मोह नहीं छोड़ पा रहे हैं वैसे कुर्सी प्रेमियों को हम सब आईना दिखाने का काम करेंगे। वहीं रालोसपा (सेक्युलर) अध्यक्ष ऋतुराज ¨सह ने भी संगठन में एकता पर दिया कहा कि अब तक हमारा समाज नेताओं के लिए महज उपयोग का सामान भर था। हमें इस मिथक को तोड़ते हुए अपनी अस्मिता का प्रभाव दिखाने की जरुरत है। जबकि माधव चौधरी संयोजक विश्व मानव जागरण मंच ने कहा कि अपना मंच दलगत भावनाओं को दरकिनार कर अपने समाज को सु²ढ़ करने में उर्जा लगाए तो हम फिर से अपनी खोई हुई ताकत को प्राप्त कर सकेंगे। यह तभी संभव है जब एकजुटता के महत्व को हम समझेंगे। - अनुकरणीय है श्रीबाबू का विशाल व्यक्तित्व जयंती समारोह में मौजूद अतिथियों एवं वक्ताओं ने बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीबाबू को महामानव करार देते हुए उन्हें न सिर्फ समाज बल्कि मानव समुदाय का आइकॉन बताया। उनके विचारों को आत्मसात करने पर बल दिया। वहीं भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच को विकसित, संगठित एवं ताकतवर बनाने की अपील की। मौके पर रून्नी सैदपुर से आए समाजसेवी राजेश चौधरी, नपं शिवहर अध्यक्ष अंशुमाननन्दन ¨सह, जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष सतीशनन्दन ¨सह, जदयू जिला प्रवक्ता गिरीश नंदन ¨सह प्रशांत, जिला बार एसोसिएशन महासचिव शिशिर कुमार, कांग्रेस नेता आशुतोष नंदन ¨सह, पूर्व जिप सदस्य श्रीनारायण ¨सह, संजय कुमार ¨सह (पप्पू जी), मुखिया समीर सौरभ, निरज कुमार ¨सह उर्फ पप्पू ¨सह, कमलेन्दु कुमार ¨सह, बलिराम ¨सह, ब्रजेश कुमार ¨सह, कामता प्रसाद ¨सह, राष्ट्रीय सम्मान मंच के संयोजक ई. रविन्द्र ¨सह, मुन्ना शाही, युवा समता मंण अध्यक्ष श्रीनिवास मिश्र, दिनकर नारायण ¨सह, रुपेश ¨सह, रत्नेश ¨सह, विनय कुमार ¨सह, राकेश कुमार ¨सह एवं रूपेश चौधरी सहित शिवहर, सीतामढ़ी एवं मोतिहारी से आए बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी