कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच बढ़ाई गई सख्ती

शिवहर । जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच प्रशासनिक सख्ती बढ़ा दी गई है। स्वास्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 11:30 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 11:30 PM (IST)
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच बढ़ाई गई सख्ती
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच बढ़ाई गई सख्ती

शिवहर । जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच प्रशासनिक सख्ती बढ़ा दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम अधिकाधिक कोरोना जांच और अधिकाधिक टीकाकरण कराने में लगी है। जबकि, डीएम सज्जन राजशेखर के निर्देश पर पुलिस-प्रशासन की टीमें सड़क पर उतर कर मास्क की अनिवार्यता और दो गज की दूरी का पालन कराने में लगी है। शुक्रवार को शिवहर, पुरनहिया, पिपराही, तरियानी और डुमरी कटसरी के इलाके में पुलिस-प्रशासन की टीम ने सघन जांच अभियान चलाया। जिले की सभी इंट्री जोन पर बाहर से आने वाले लोगों की सघन तलाशी ली गई। साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क की अनिवार्यता के लिए अभियान चलाया गया। इसके अलावा बस पड़ाव और यात्री बसों में भी जांच किया गया। पिपराही में प्रशिक्षु डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने प्रखंड मुख्यालय पिपराही, पिपराही बाजार, पिपराही-पुरनहिया पथ, बस पड़ाव आदि इलाकों में सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान बगैर मास्क के पकड़े गए 42 लोगों से बतौर जुर्माना प्रति व्यक्ति 50 रुपये की दर से 2100 रुपये वसूला। साथ ही लोगों के बीच मास्क का भी वितरण किया। इस दौरान प्रशिक्षु डीएसपी ने लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क का उपयोग करने की अपील की। उन्होंने लोगों से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए हर हाल में मास्क का प्रयोग करने की अपील भी की। बताते चलें कि, कोरोना की दूसरी लहर के बीच जिले में रोजाना कोरोना के नए संक्रमित मिल रहे है। लिहाजा, प्रशासनिक सख्ती बढ़ा दी गई है।

तलाशी अभियान में दर्जनों वाहन जब्त :

एसपी डॉ. संजय भारती के निर्देश पर शुक्रवार को जिले में सघन वाहन तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर थाना, पिपराही थाना, श्यामपुर भटहां थाना, तरियानी थाना, हिरम्मा थाना और तरियानी थाना पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में अभियान चलाकर वाहन के कागजात और मास्क की जांच की। इस दौरान नियम के उल्लंघन में दर्जनों वाहन जब्त किया गया। साथ ही चालान काट जुर्माना वसूल वाहनों को मुक्त किया गया। पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान से हड़कंप मचा रहा।

chat bot
आपका साथी