सामाजिक समरसता रखें कायम : ए सपी

शिवहर जिला हमेशा से हीं शाति सदभाव का प्रतीक रहा है। इसमें किसी तरह की अशाति फैलाने वाले के विरुद्ध सीधे कारवाई की जाएगी। उक्त बातें रविवार को एसपी पीएन मिश्र ने पिपराही के मीनापुर बलहा में आयोजित शाति समिति की बैठक में कही।

By Edited By: Publish:Mon, 24 Oct 2016 03:02 AM (IST) Updated:Mon, 24 Oct 2016 03:02 AM (IST)
सामाजिक समरसता रखें कायम : ए सपी

शिवहर। शिवहर जिला हमेशा से हीं शाति सदभाव का प्रतीक रहा है। इसमें किसी तरह की अशाति फैलाने वाले के विरुद्ध सीधे कारवाई की जाएगी। उक्त बातें रविवार को एसपी पीएन मिश्र ने पिपराही के मीनापुर बलहा में आयोजित शाति समिति की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि सभी लोग मिलकर पर्व मनाए। जिस तरह से दशहरा व मुहर्रम पर्व को शातिपूर्ण माहौल में मनाया गया है। वह काफी सराहनीय है। इस तरह से दीपावली, छठ पूजा व महावीरी झडा को शातिपूर्ण वातावरण में मनाएं। इस दौरान सभी लोगों ने पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि हमलोग आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाएंगे। वहीं बिजली विभाग के महावीरी झडा को लेकर नीचे लटके हुए तारों को ठीक करने का निर्देश दिया गया। मौके पर एसडीपीओ प्रितिश कुमार, बीडीओ अजय कुमार, थानाध्यक्ष सुजीत कुमार सहित दोनों समुदाय के दर्जनों लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी