अस्पताल परिसर में भरा बारिश का पानी

शिवहर। यूं तो चारों तरफ बारिश का पानी पसरा पड़ा है कितु मुख्यालय के पिपराही रोड स्थित मातृ-शिशु अस्पताल परिसर में जल जमाव इस कदर बढ़ा कि मरीजों के वार्ड ही नहीं चिकित्सकों के कक्ष में भी बारिश का पानी घुस गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Jul 2019 11:31 PM (IST) Updated:Mon, 15 Jul 2019 06:35 AM (IST)
अस्पताल परिसर में भरा बारिश का पानी
अस्पताल परिसर में भरा बारिश का पानी

शिवहर। यूं तो चारों तरफ बारिश का पानी पसरा पड़ा है कितु मुख्यालय के पिपराही रोड स्थित मातृ-शिशु अस्पताल परिसर में जल जमाव इस कदर बढ़ा कि मरीजों के वार्ड ही नहीं चिकित्सकों के कक्ष में भी बारिश का पानी घुस गया। फिर क्या था अस्पताल में अफरा -तफरी का माहौल रहा। इसकी जानकारी डीएम अरशद अजीज एवं सीएस डॉ. धनेश कुमार सिंह को दी गई। अधिकारीद्वय ने नपं से संपर्क कर परिसर में जमा पानी तत्काल निकालने की व्यवस्था बनाई। आनन-फानन में पंपसेट की सहायता से घंटों मशक्कत के बाद परिसर को जल जमाव से मुक्त कराया गया। तभी डीएम अरशद अजीज एवं एसडीओ आफाक अहमद सहित अन्य अस्पताल पहुंचे। वहां उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया वहीं कई जरूरी निर्देश दिए। कहा कि बाढ़ के दिनों में होनेवाली बीमारियों से जुड़ी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। वहीं चिकित्सकों को ससमय ड्यूटी पर मौजूद रहने एवं पूरी निष्ठा से रोगियों की चिकित्सा करने की नसीहत दी।

chat bot
आपका साथी