पुण्यतिथि पर स्कूली बच्चों को दी गई कलम व किताबें

शिवहर। गुरुवार को लोजपा पूर्व जिलाध्यक्ष स्व. संजय पांडेय की सातवीं पुण्यतिथि शहादत दिवस के रुप में समारोहपूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्व. संजय पांडेय के अनुज वर्तमान लोजपा जिलाध्यक्ष विजय कुमार पांडेय ने की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Aug 2019 10:58 PM (IST) Updated:Sun, 11 Aug 2019 06:32 AM (IST)
पुण्यतिथि पर स्कूली बच्चों को दी गई कलम व किताबें
पुण्यतिथि पर स्कूली बच्चों को दी गई कलम व किताबें

शिवहर। गुरुवार को लोजपा पूर्व जिलाध्यक्ष स्व. संजय पांडेय की सातवीं पुण्यतिथि शहादत दिवस के रुप में समारोहपूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्व. संजय पांडेय के अनुज वर्तमान लोजपा जिलाध्यक्ष विजय कुमार पांडेय ने की। इस दौरान पुलिस लाइन के समीप स्थित स्मारक स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं इस दौरान स्कूली बच्चों को कलम एवं किताबें वितरित की गईं। शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया गया। पूर्व जिप सदस्य अजबलाल चौधरी ने कहा है कि स्व. पांडेय अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित एक सशक्त जनप्रतिनिधि थे। उन्होंने लोजपा को बहुत ही कम समय में जिले में प्रतिस्थापित कर दिया। जो अन्य नेताओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। वहीं लोजपा जिलाध्यक्ष विजय कुमार पांडेय ने कहा कि आठ अगस्त को मेरे अग्रज की हत्या कर दी गई। तब से उनकी पुण्यतिथि शहादत दिवस के रुप में मनाई जाती है। जनप्रिय नेता होने के साथ उनका शिक्षा पर अधिक जोर था। इसलिए उनके आदर्शों को कायम रखने को विद्या स्टडी नाम से एक शिक्षण संस्थान संचालित किया गया है। कहा कि समाज में बदलाव के लिए शिक्षित होना पहली शर्त है। हम सभी को इसे गंभीरता से समझने की जरूरत है। इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद विद्यालयी छात्र छात्राओं को किताब, कॉपी, कलम एवं पेंसिलें आदि वितरित की गई। मौके पर राजद मिश्रा, रामबालक प्रसाद, लोकजनशक्ति पार्टी के प्रखंड से जिला तक के अधिकारी एवं कार्यकर्ता सहित स्कूली बच्चे एवं शिक्षक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी