मंडप बना आकर्षण का केंद्र

सचमुच आस्था के विविध रूप होते हैं। भक्त अपने आराध्य का आशीष पाने के लिए तरह तरह के उपक्रम करता है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 01:16 AM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 01:16 AM (IST)
मंडप बना आकर्षण का केंद्र
मंडप बना आकर्षण का केंद्र

शिवहर। सचमुच आस्था के विविध रूप होते हैं। भक्त अपने आराध्य का आशीष पाने के लिए तरह तरह के उपक्रम करता है। अरेराज कांवर यात्रा में मंडप सजा रामधुन करते हुए जाना इन दिनों आकर्षण का केंद्र बना है। बुधवार को दिखा कि कांवरियों का झुंड जल लिए अरेराज की ओर दौड़ा चला जा रहा है तो कोई दंडी बाबा दंड देते हुए बाबा के दरबार में पहुंचने को आतुर है। वहीं दूसरी ओर ट्रैक्टर की ट्रॉली पर मंडप बनाकर उसमे बैठे कीर्तन मंडली के लोग रामधुन गाते हुए अरेराज की ओर बढ़ रहे हैं। माधोपुर अनंत गांव से ऐसा ही आकर्षक मंडप खैरवा दर्प पंचायत मुखिया पति इंद्रजीत ¨सह के नेतृत्व में अरेराज के लिए रवाना हुआ है। जिसके पीछे बड़ी तादाद में पुरुष एवं महिला शामिल हुए। यह मंडप विभिन्न गांव का भ्रमण करते हुए पूर्वी चंपारण जिले के अरेराज धाम पहुंचेगी जहां पहुंचकर श्रद्धालु बाबा सोमेश्वरनाथ का जलाभिषेक करेंगे।

chat bot
आपका साथी