नव उत्क्रमित विद्यालय में नामांकन पर समारोह का आयोजित

डुमरी कटसरी प्रखंड क्षेत्र के श्यामपुर स्थित मध्य विद्यालय को विभागीय आदेश के पश्चात उच्च माध्यमिक विद्यालय में उत्क्रमित किए जाने से इलाके में खुशी का माहौल है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Apr 2019 01:33 AM (IST) Updated:Wed, 10 Apr 2019 07:54 AM (IST)
नव उत्क्रमित विद्यालय में नामांकन पर समारोह का आयोजित
नव उत्क्रमित विद्यालय में नामांकन पर समारोह का आयोजित

शिवहर। डुमरी कटसरी प्रखंड क्षेत्र के श्यामपुर स्थित मध्य विद्यालय को विभागीय आदेश के पश्चात उच्च माध्यमिक विद्यालय में उत्क्रमित किए जाने से इलाके में खुशी का माहौल है। सोमवार को पूरे विधि-विधान के साथ विद्यालय में पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात विद्यालय के वर्ग आठ से उत्तीर्ण कुल 83 छात्रों का वर्ग नवम में नामांकन लिया गया। मौके पर मौजूद गणमान्यों एवं शिक्षकों ने कहा अब आसपास के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं होगी। वहीं सबसे अधिक लाभ उन गरीब तबके के बच्चों को होगा जो कहीं अन्यत्र जाकर पढ़ाई नहीं कर सकते थे। अब घर बैठे सहजता से मैट्रिक वहीं इंटर तक की पढ़ाई पूरी कर सकेंगे। वहीं अपने सपने साकार कर सकेंगे साथ ही क्षेत्र का भी विकास होगा। मौके पर शिक्षक नेता अभय कुमार सिंह, राधेश्याम सिंह, विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो. जियाउर्रहमान, सेवानिवृत्त शिक्षक कपिलदेव सिंह, कौशल साह, रामसागर साह, लालबचन सिंह, विश्वनाथ सिंह, दिवसलाल झा, मुकेश कुमार सिंह, उमेश बैठा, दशरथ पटेल, श्रीचंद्र दूबे, रामश्रेष्ठ दास, चंद्रकिशोर सिंह, वीरा राम, कृष्णनंदन मांझी, शंकर मांझी, कृष्णनंदन दूबे एवं सत्येंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी