शताब्दी समारोह की तैयारी में जुटे साहित्यकार

बिहार ¨हदी साहित्य सम्मेलन के शताब्दी वर्ष को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी प्रारंभ अभी से प्रारंभ कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 May 2018 01:44 AM (IST) Updated:Sun, 13 May 2018 01:44 AM (IST)
शताब्दी समारोह की तैयारी में जुटे साहित्यकार
शताब्दी समारोह की तैयारी में जुटे साहित्यकार

शिवहर। बिहार ¨हदी साहित्य सम्मेलन के शताब्दी वर्ष को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी प्रारंभ अभी से प्रारंभ कर दी गई है। वहीं जिले के साहित्यकार भी अपनी तैयारी में लग गए हैं। शिवहर दौरे पर आए बिहिसास के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल सुलभ ने बताया कि बिहार ¨हदी साहित्य सम्मेलन का शताब्दी वर्ष समारोह का आगाज आगामी 19 अक्टूबर 18 से प्रारंभ होगा। इस दौरान विविध आयोजनों के द्वारा इसे ऐतिहासिक बनाने की तैयारी है। इससे साहित्यसेवियों का न सिर्फ उत्साह बढ़ेगा बल्कि साहित्य की नई पौध को प्रेरणा और संबल प्रदान होगा । डॉ. सुलभ ने बताया कि इस दौरान 100 विद्वानों को सम्मानित किया जाएगा। वहीं बुजुर्गों का मान बढ़ाने के उदेश्य से सौ वर्ष आयु प्राप्त वरिष्ठ नागरिकों को भी मंच से सम्मानित करने की योजना है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक जिले में कवि सम्मेलनों का भी दौर चलेगा। शताब्दी वर्ष के अवसर पर साहित्यकार परिचय ग्रंथावली प्रकाशित होगी जिसमें संपूर्ण बिहार के चु¨नदा कवियों एवं साहित्यकारों के लिए एक पृष्ठ आरक्षित होगा। जिसमें उनकी पाँच उम्दा रचनाएं तस्वीर सहित प्रकाशित होगी। इस आशत्र का पत्र सभी जिला इकाईयों को प्रेषित किया गया है। शिवहर में इसका दायित्व बिहार ¨हदी साहित्य सम्मेलन जिलाध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद ¨सह एवं जिला सचिव देशबंधु शर्मा को दी गई है कि ससमय साहित्यकारों की सूची उपलब्ध कराएं। वहीं इस आयोजन की उद्घोषणा से जिले के साहित्यकारों में हर्ष का माहौल है।

chat bot
आपका साथी