हर तरफ सिर्फ माता के जयकारे की गूंज, महौल भक्तिमय

नवरात्र के आठवें दिन पूजा पंडालों एवं देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Oct 2019 10:47 PM (IST) Updated:Wed, 09 Oct 2019 06:33 AM (IST)
हर तरफ सिर्फ माता के जयकारे की गूंज, महौल भक्तिमय
हर तरफ सिर्फ माता के जयकारे की गूंज, महौल भक्तिमय

शिवहर। नवरात्र के आठवें दिन पूजा पंडालों एवं देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। महाअष्टमी के अवसर पर आस्था से परिपूर्ण श्रद्धा़लुओं को मंदिरों एवं पूजा पंडालों में शक्तिस्वरुपा मां जगदम्बा के आगे सिर नवाते देखा गया। सुबह से प्रारंभ यह सिलसिला देर रात तक जारी है। जिले में न सिर्फ मुख्यालय बल्कि गांवों में भी भव्य एवं आकर्षक पंडाल बनाकर दुर्गापूजा आयोजित है। श्रद्धावानों के आने का क्रम लगातार जारी है। प्रतिमा के समीप नतमस्तक श्रद्धालु अपने मंगल की कामना करते दिखे।आलम यह कि हर तरफ जय माता दी का शोर है। दिन की शुरुआत या देवी सर्वभूतेषु.. से हो रही है जब पंडालों में पूजा अर्चना की जाती है। वहीं फिर पूरे दिन देवी के भजनों का स्वर वातावरण में भक्ति का संचार कर रहा है। श्रद्धालुओं के पांव स्वत: मंदिरों एवं पंडालों की ओर बढ़ जा रहे हैं। वहीं फिल्म एवं भोजपुरी धुनों पर बजते संगीत भक्तों को झूमने पर विवश कर रहे हैं। बच्चा हो या जवान, पुरुष या फिर महिला, मजदूर या फिर किसान सबकी जुबान से जय माता दी के जयकारे निकल रहे हैं। पंडालों में बढ़ रही भीड़ समूह में पहुंचे श्रद्धालु पंडालों में स्थापित प्रतिमाओं को प्रणाम निवेदित कर रहे हैं जहां मौजूद स्वयंसेवकों द्वारा भीड़ न लगाने का निर्देश लगातार दिया जा रहा है। बावजूद भीड़ कम होती नहीं दिख रही। दुर्गापूजा के मद्देनजर एक हफ्ते से प्रशासनिक तैयारियों के परीक्षण का वक्त आ गया है। जिले में चतुर्दिक श्रद्धालुओं की आवाजाही देर रात तक प्रारंभ हो गई है ऐसे में पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। पूजा पंडालों के पास तो सुरक्षा टीम प्रतिनियुक्त है हीं। चलंत सुरक्षा टीम भी चौकस है ताकि किसी तरह की कोई अनहोनी न होने पाए। वहीं डीएम अवनीश कुमार सिंह, एसपी संतोष कुमार, एसडीएम आरिफ अहसन सहित अन्य आलाधिकारियों की टीम ने क्षेत्र भ्रमण कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया। जनप्रतिनिधियों ने भी लगाई हाजिरी पर्व त्योहार के मौके पर आवाम के साथ खुशियां बांटने में जनप्रतिनिधियों को भी आगे देखा जा रहा है। मुखिया , सरपंच तो अपनी मुस्तैदी दिखा ही रहे हैं। स्थानीय विधायक मो. शर्फुद्दीन ने हरिहरपुर, देकुली, धनकौल, पुरनहिया सहित दर्जनों पूजा पंडालों का भ्रमण किया वहीं लोगों से हाल चाल पूछे। साथ ही त्योहार आपसी मिल्लत के साथ मनाने की अपील की। मौके पर जदयू के प्रांतीय नेता दिग्विजय सिंह, जदयू जिला उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, सुनील राम, शंभू पासवान, गजाधर बैठा सहित अन्य साथ देखे गए। बाजारों की बढ़ गई है रौनक त्योहार एवं श्रद्धा़लुओं की भीड़ से जिला मुख्यालय सहित चौक चौराहों की रौनक में गुणात्मक वृद्धि दिख रही है। स्थाई दुकानों के अलावा चलंत दुकानें भी सजी हैं जो देर रात तक खुली रहेंगी। फास्ट फूड सहित खानपान की अन्य वस्तुएं, खेल खिलौने एवं अन्य वस्तुएं हर जगह उपलब्ध हैं। कुल मिलाकर चारों तरफ उत्सवी माहौल है। वहीं दूसरी ओर फोन, व्हाट्स ऐप, फेसबुक, ट्विटर पर शुभकामनाओं का लेन- देन भी जारी है।

chat bot
आपका साथी