भारी मात्रा में शराब जब्त, दो गिरफ्तार

शिवहर। एसपी के निर्देश पर चलाए गए अभियान के दौरान विभिन्न थाना पुलिस ने लाखों की शराब जब्त की है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Nov 2021 12:28 AM (IST) Updated:Sun, 07 Nov 2021 12:28 AM (IST)
भारी मात्रा में शराब जब्त, दो गिरफ्तार
भारी मात्रा में शराब जब्त, दो गिरफ्तार

शिवहर। एसपी के निर्देश पर चलाए गए अभियान के दौरान विभिन्न थाना पुलिस ने लाखों की शराब जब्त की है। वहीं दो तस्कर को गिरफ्तारी कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पिपराही पुलिस ने बकटपुर गांव में छापेमारी कर 25 लीटर देसी शराब के साथ ाीसीतामढ़ी जिले के परसौनी थाना के कोरा निवासी मो. जलालुदीन व सुजीत कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने तस्करों की एक बाइक भी जब्त की है। इसके पूर्व शुक्रवार की रात पुलिस ने पकड़ी गांव में छापेमारी कर 18 बोतल अंग्रेजी शराब व तीन बोतल नेपाली शराब बरामद किया। हालांकि इस दौरान धंधेबाज फरार हो गया। उधर, पुरनहिया पुलिस ने बेदौल आजम के पास चलाए गए अभियान के दौरान लाखों की शराब लदी टेम्पो जब्त की। हालांकि चालक समेत तस्कर भागने में कामयाब रहा। टेम्पो पर कुल 455 बोतल शराब मिला। पुलिस की टीम तस्करों का पता लगाने में जुट गई है। 190 बोतल नेपाली शराब के साथ महिला समेत दो गिरफ्तार सीतामढ़ी। सीतामढ़ी शहर के सोनबरसा चांदनी चौक पर शनिवार सुबह पुलिस ने भारी मात्रा में नेपाली शराब बरामद की। साथ ही महिला समेत दो धंधेबाजों को गिरफ्तार भी किया। थानाध्यक्ष रविद्र कुमार ने बताया कि उनकी पहचान सोनबरसा निवासी महेंद्र महतो के पुत्र इंदल महतो व रंजीत महतो की पत्नी रविता देवी के रूप में की गई है। रविता देवी के घर पर की गई छापेमारी में प्लास्टिक के दो बोरे में रखी 190 बोतल नेपाली सौंफी शराब बरामद हुई। इस संबंध में मामला दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी