खतरे का सबब बन सकता है जर्जर स्क्रू पाइल्स पुल

शिवहर। मुख्यालय के जीरोमाइल चौक से सटे पूरब स्थित पुल कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 11:44 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 11:44 PM (IST)
खतरे का सबब बन सकता है जर्जर स्क्रू पाइल्स पुल
खतरे का सबब बन सकता है जर्जर स्क्रू पाइल्स पुल

शिवहर। मुख्यालय के जीरोमाइल चौक से सटे पूरब स्थित पुल कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकता है। शिवहर- सीतामढ़ी पथ एनएच 104 पर बने वर्षों पुराने स्क्रू पाइल्स पुल के बीच बड़ा सा होल महीनों से कायम है। आश्चर्य कि इस ़खतरनाक पुल होकर बड़े एवं भारी वाहनों का परिचालन बदस्तूर जारी है। वाहनचालक संभावित खतरे की परवाह किए बगैर उक्त पुल होकर गाड़ियां चलाने से परहे•ा नहीं करते। इतना ही नहीं आसपास कोई सावधानी का बोर्ड भी नहीं लगा है जिस पर अमूमन लिखा होता है कि पुल क्षतिग्रस्त है भारी वाहनों का परिचालन वर्जित है। तुर्रा यह कि प्रशासनिक गाड़ियों के अलावा पास ही स्थित पुलिस केंद्र की गाड़ियां भी उक्त खतरनाक पुल से ही गुजरती है। लेकिन इस समस्या की ओर किसी का ध्यान नहीं जाता। क्षतिग्रस्त पुल की भयावहता देखकर लोग बाग संभलकर चलते हैं जबकि वाहन चालक गड्ढे होकर भी फर्राटे से निकल लेते हैं। निराश आसपास के लोगों का कहना है कि एनएच निर्माण कंपनी के भरोसे इस पुल को छोड़ना खतरे को सीधा निमंत्रण है। हालांकि विगत कई बैठकों में डीएम द्वारा निर्माण कंपनी को कार्य में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया जाता रहा है बावजूद इसके कार्य में गति नहीं दिख रही। निर्माण कंपनी द्वारा इस तरह की अनदेखी समझ से परे है। आक्रोशित लोगों का कहना है कि जब तक कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हो जाती है तब तक विभाग एवं सरकार की तंद्रा टूटती नहीं है।

chat bot
आपका साथी