शिवहर एसपी के नाम पर फर्जी वाट्सएप अकाउंट बनाकर लोगों से ठगी

शिवहर। शिवहर एसपी अनंत कुमार राय के नाम तथा उनकी तस्वीर लगाकर फर्जी वाटसएप अकाउंट बनाकर लोगों से ठगी का मामला सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Aug 2022 12:24 AM (IST) Updated:Thu, 18 Aug 2022 12:24 AM (IST)
शिवहर एसपी के नाम पर फर्जी वाट्सएप अकाउंट बनाकर लोगों से ठगी
शिवहर एसपी के नाम पर फर्जी वाट्सएप अकाउंट बनाकर लोगों से ठगी

शिवहर। शिवहर एसपी अनंत कुमार राय के नाम तथा उनकी तस्वीर लगाकर फर्जी वाटसएप अकाउंट बनाकर लोगों से ठगी का मामला सामने आया है। फर्जी वाट्सएप अकाउंट से चैटिग के माध्यम से एसपी अनंत कुमार राय के नाम पर लोगों से पैसे भी मांगे जा रहे है। मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। मामले को लेकर एसपी के गोपनीय प्रशाखा में प्रवाचक के पद पर तैनात अंजलेश ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें मोबाइल नंबर 9541521534 के धारक को आरोपित किया है। आरोपित के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 66, व 66 डी इन्फार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी एक्ट की धारा 2000 के तहत मामला दर्ज कराया गया है। नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस की टीम मोबाइल नंबर के आधार पर जालसाज की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी भी कर रही है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, उक्त मोबाइल नंबर के धारक ने गलत तरीके के एसपी अनंत कुमार राय की तस्वीर लगाकर फर्जी वाट्सएप अकाउंट बनाया है। डीपी में एसपी अनंत कुमार राय की तस्वीर लगाकर वह एसपी बनकर लोगों को मैसेज भेज रहा है। चैट के जरिए लोगों से एसपी के नाम पर पैसे मांग रहा है। कई लोग ठगी के शिकार भी हुए है। शिवहर के अलावा पूर्वी और पश्चिमी चंपारण जिले में भी ठगी का मामला सामने आने के बाद एसपी के निर्देश पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इधर, एसपी के नाम फेक वाट्सएप अकाउंट में प्रयुक्त मोबाइल नंबर ट्रू-कालर पर जांच में उजैर मिर, जम्मू -कश्मीर के नाम पर सामने आया है।

chat bot
आपका साथी