बकाएदारों पर विद्युत विभाग कसेगा शिकंजा

शिवहर। शिवहर विद्युत विभाग का जिले के सरकारी-गैर सरकारी कार्यालयों तथा आम जनता पर विद्य

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Jan 2021 12:25 AM (IST) Updated:Sun, 10 Jan 2021 12:25 AM (IST)
बकाएदारों पर विद्युत विभाग कसेगा शिकंजा
बकाएदारों पर विद्युत विभाग कसेगा शिकंजा

शिवहर। शिवहर विद्युत विभाग का जिले के सरकारी-गैर सरकारी कार्यालयों तथा आम जनता पर विद्युत शुल्क का सात करोड़ रुपया बकाया है। ऐसे में विभाग ने अब बकायेदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। विभाग ने बकायेदारों को शीघ्र बकाया रकम जमा करने का आदेश दिया है। अन्यथा विद्युत कनेक्शन काटने की चेतावनी दी है। शनिवार को विद्युत कार्यालय में हुई राजस्व की समीक्षात्मक बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया। वहीं बैठक के साथ ही इलाके के बकायेदार उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काटने की भी कार्रवाई शुरू कर दी गई। कार्यपालक अभियंता दीपक कुमार व सहायक विद्युत अभियंता कुमार धीरज ने सभी कनीय अभियंता, कर्मचारी एवं ग्रामीण राजस्व फ्रेंचाइजी के साथ बैठक की। जिसमें दिसंबर माह के राजस्व की गिरावट पर नाराजगी जताई गई। बताया गया कि, कोरोना काल में राजस्व में काफी गिरावट हुई थी। इसके चलते विभाग को काफी क्षति हुई। बैठक में बिजली बिल वसूलने के लिए निर्देश दिया गया। कहा गया कि जिन उपभोक्ताओं के यहां दो माह से अधिक का बिल बकाया है, वह अविलंब बिल जमा कराए। अन्यथा विभाग कनेक्शन काटेगी। इसके अलावा सरकारी कार्यालयों को भी हर माह नियमित रूप से विपत्र जमा कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही विद्युत चोरी के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। मीटर रीडिंग के दौरान बिल रिलीज, बिल फंसने, रीडिग सुधार की समस्या को भी तुरंत सुधार के लिए कनीय विद्युत राजस्व अधिकारी को सहायक विद्युत अभियंता कुमार धीरज ने निर्देश दिया। बताया गया कि वैसे उपभोक्ता जो वर्ष 2019 तक अपना विद्युत बिल जमा करते रहे हैं और कोरोना काल के कारण अपना बिजली बिल जमा नहीं कर सके हैं वह इस माह मीटर रीडर ग्रामीण राजस्व फ्रेंचाइजी के पास बिजली बिल जमा कर सकते है। मौके पर आईटी मैनेजर रितेश साहू, प्रेम कुमार, जूनियर इंजीनियर पंकज कुमार, सुरेश कुमार, कुमार मौर्या, बबलू कुमार, रवि कुमार, के अलावा विभागीय कर्मचारी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। -------------------------------------जिले के 17336 उपभोक्ताओं पर हैं सात करोड़ 31 लाख नौ हजार 603 रुपये बकाया::::

शिवहर :: विधुत विभाग का जिले के 17336 उपभोक्ताओं पर सात करोड़ 31 लाख नौ हजार 603 रुपये बकाया है। शिवहर प्रखंड में 4649 उपभोक्ताओं पर दो करोड़ 57 लाख 48 हजार 411.68 रुपये, पिपराही प्रखंड के 4132 उपभोक्ताओं पर एक करोड़ 69 लाख 62 हजार 320.46 रुपये, डुमरी कटसरी प्रखंड के 2476 उपभोक्ताओं पर 83 लाख 589.03 रुपये, तरियानी प्रखंड के 4918 उपभोक्ताओं पर एक करोड़ 75 लाख 27 हजार 788.58 रुपये, पुरनहिया प्रखंड के 1161 उपभोक्ताओं पर 45 लाख 70 हजार 493.32 रुपये बकाया है।

chat bot
आपका साथी