हादसे की वजह बन रहा पुल पर उखड़ा लोहे का छड़

शिवहर- सीतामढ़ी पथ स्थित बागमती नदी पर बना डुब्बा पुल अनदेखी का शिकार हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 12:11 AM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 06:11 AM (IST)
हादसे की वजह बन रहा पुल पर उखड़ा लोहे का छड़
हादसे की वजह बन रहा पुल पर उखड़ा लोहे का छड़

शिवहर। शिवहर- सीतामढ़ी पथ स्थित बागमती नदी पर बना डुब्बा पुल अनदेखी का शिकार हो रहा है। पुल की सतह पर उखड़े पड़े लोहे का छड़ दुर्घटना का सबब बनी हुई है। कई साइकिल व बाइक सवार दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं। लेकिन इस ओर संबंधित विभाग की हम नजर नहीं है। उक्त सड़क शिवहर सीतामढ़ी की लाइफ लाइन कही जाती है। बावजूद उसकी मरम्मत न होना चिता का विषय है। मालूम हो कि उक्त पुल का निर्माण आज से करीब दस वर्ष पूर्व हुआ था तब सीएम नीतीश कुमार ने उक्त पुल का उद्घाटन किया था। इन दस वर्षों में पुल की सतह कई जगहों पर जर्जर हो चुकी है जिसकी गाहे-बेगाहे मरम्मत की जाती रही लेकिन अबकी बार उसे यूं हीं छोड़ दिया गया है जो हर आते जाते लोग एवं वाहन चालकों का सिरदर्द बना है।

chat bot
आपका साथी