35 बोतल शराब के साथ धराया तीन धंधेबाज

एसपी संतोष कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत नगर थानाध्यक्ष अशोक कुमार राय ने छापेमारी कर तीन शराब धंधेबाजों को दबोच लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Dec 2018 07:00 PM (IST) Updated:Sat, 01 Dec 2018 07:00 PM (IST)
35 बोतल शराब के साथ धराया तीन धंधेबाज
35 बोतल शराब के साथ धराया तीन धंधेबाज

शिवहर। एसपी संतोष कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत नगर थानाध्यक्ष अशोक कुमार राय ने छापेमारी कर तीन शराब धंधेबाजों को दबोच लिया। वहीं मौके से 35 बोतल अंग्रेजी शराब, 32 हजार रुपये नकद, एक बाइक, बोलेरो एवं तीन मोबाइल भी बरामद किया गया जिसे जब्त कर पुलिस थाने ले आई। हालांकि मुख्य धंधेबाज पकड़ में नहीं आ सका। मामले को लेकर एसडीपीओ राकेश कुमार की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता हुई। जिसमें जानकारी साझा की गई कि गुप्त सूचना मिली कि शहर बीआरसी रोड में चोरी छुपे शराब का धंधा होता है। फिर तय रणनीति के तहत छापेमारी की गई। इस दौरान तरियानी थाना क्षेत्र के गंगा धरमपुर निवासी इंदरजीत कुमार, दुबहा गांव निवासी सुनील कुमार एवं शिवहर नगर पंचायत वार्ड नं.1 निवासी शंकर साह को गिरफ्तार किया है। वहीं पास से 32 हजार रुपये नकद, 3 मोबाइल सहित धंधे में प्रयुक्त एक बाइक एवं बोलेरो जब्त किया गया है। एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया है कि मुख्य धंधेबाज मुजफ्फरपुर जिलांतर्गत मीनापुर निवासी राजू राय है। जिसके सानिध्य में सुनील कुमार बोलेरो से शराब की डिलीवरी करता था जिसके एवज में उसे प्रति खेप एक हजार रुपये दिया जाता था। पूछताछ के आधार पर शराब के इस धंधे में शामिल लोगों की पहचान कर छापेमारी की जा रही है। वहीं मुख्य सरगना राजू को भी दबोचने की तैयारी में पुलिस लग गई है। एसडीपीओ राकेश कुमार ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि पकड़े गए गाड़ी चालक सुनील कुमार ने बताया कि इस धंधे में एक लाइनर सोनू कुमार है जो बेलहिया का रहनेवाला है वह शराब की खेप आने पर अपनी बाइक से आगे निकलता था। वहीं पुलिस के होने या लाइन क्लीयर का संकेत मोबाइल से देता था। पुलिस उक्त सोनू की तलाश में भी जुट गई है जो फिलवक्त फरार है। शीघ्र ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान नगर थानाध्यक्ष अशोक कुमार राय, तरियानी थानाध्यक्ष रामाशीष कामती, पुलिस अवर निरीक्षक रवींद्र कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी