बूथों पर ली सुविधाओं की जानकारी

शिवहर। स्वीप के तहत शुक्रवार को प्रखंड के कम मतदान प्रतिशत वाले मध्य विद्यालय महुआवा के 66 तथा मध्य

By Edited By: Publish:Fri, 09 Oct 2015 11:46 PM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2015 11:46 PM (IST)
बूथों पर ली सुविधाओं की जानकारी

शिवहर। स्वीप के तहत शुक्रवार को प्रखंड के कम मतदान प्रतिशत वाले मध्य विद्यालय महुआवा के 66 तथा मध्य विद्यालय नयागांव के 71 मतदान केन्द्र पर मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वीप कोषांग के नोडल अधिकारी डीपीआरओ वैसूर रहमान ने बूथ पर शिक्षक, रसोइया, ग्रामीण मतदाताओं से कम मतदान होने के कारणों की जानकारी ली। वही उक्त दोनों बूथों पर शौचालय, चापाकल तथा रैम्प की उपलब्धता का जायजा लिया। साक्षर भारत मिशन के प्रेरक समन्वयक तथा केआरपी द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया गया। मौके पर बीडीओ तथा थानाध्यक्ष ने ग्रामीण मतदाताओं को भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की। साथ ही साक्षरता कर्मियों द्वारा जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने को कहा गया। मौके पर बीईओ सुरेन्द्र कुमार, लोक शिक्षा समिति के सचिव नरेन्द्र निशांत, विनोद कुमार, लालबाबू साह व शाह आजम उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी