कौन बनेगा छपरा का मेयर, फैसला आज

छपरा नगर निगम का अगला मेयर कौन बनेगा इसका फैसला बुधवार को होगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 10:35 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 10:35 PM (IST)
कौन बनेगा छपरा का मेयर, फैसला आज
कौन बनेगा छपरा का मेयर, फैसला आज

छपरा। छपरा नगर निगम का अगला मेयर कौन बनेगा इसका फैसला बुधवार को होगा। चुनाव समाहरणालय सभा में होगा। इसकी प्रशासनिक तैयारी मंगलवार को पूरी कर ली गई है। जीत के लिए वार्ड पार्षदों को अपने पक्ष में करने के लिए तरह - तरह के हथकंडे दोनों गुटों द्वारा अपनाया जा रहा है। मेयर पद के लिए प्रबल दावेदार निर्वतमान मेयर प्रिया देवी व पूर्व मुख्य पार्षद सुनिता देवी के गुट अपने स्तर से शह मात के खेल में जुट गए हैं। छपरा नगर निगम में 45 पार्षद हैं। मेयर के चुनाव में क्रॉस वोटिग की संभावना व्यक्त की जा रही है।

वार्ड पार्षद के साथ कोई नहीं कर सकेगा हॉल में प्रवेश :

नगर निगम के मेयर के चुनाव में वार्ड पार्षद के साथ उनके पति या अन्य रिश्तेदार बैठक के अंदर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। वार्ड के पहचान पत्र देखकर ही सभागार में प्रवेश कराया जाएगा। इसको लेकर कर्मियों की तैनाती की गई है। हॉल के बाहर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। सुरक्षा को ले मजिस्ट्रेट व पुलिस के जवान रहेंगे तैनात :

समाहरणालय सभागार के मुख्य गेट पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। ताकि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न घटे। इसको लेकर प्रशासन ने सशस्त्र बल के साथ ही पुलिस की लाठी पार्टी की तैनात किया है। इनकी संख्या 50 के आसपास होगी।

देर रात दोनों गुटों के वार्ड पार्षदों की हुई बैठक :

मेयर चुनाव को लेकर प्रिया देवी व सुनीता देवी के लिए मंगलवार की रात कयामत की रात होगी। मेयर के कुर्सी पर कब्जा के लिए दोनो प्रत्याशियों के पति लगे हुए हैं। इसकी बैठक आज देर रात तक होती रही है। मेयर समर्थक वार्ड पार्षद नेहरू चौक के पास स्थित एक विवाह भवन में हैं। जबकि सुनिता देवी के समर्थक पार्षद नगर पालिका चौक के एक होटल में हैं। जिन्हें वोट देने के लिए तरीकों को समझाया गया। नगर निगम के सूत्रों ने बताया कि एक एक गुट के पास 21 व दूसरे के पास 24 वार्ड पार्षद हैं। इसलिए क्रॉस वोटिग की संभावना है। करीब तीन महीने से वार्ड पार्षदों को रांची, गोरखपुर एवं वाराणसी घूमाया जा रहा है। जिसमें एक महिला वार्ड पार्षद के पैर रूप से चोट भी गिर जाने से लग गई है। इनसेट :

मेयर चुनव का मिनट टू मिनट प्रोग्राम :

*11:00 बज पूर्वाह्न से 12: 00 मध्याह् तक - वार्ड पार्षदों को हॉल में प्रवेश

*12:00 बजे से 12: 10 तक - नामांकन

*12: 10 बजे से 12: 15अपराहन तक - नाम की संवीक्षा

*12:15 अपराह्न तक- निर्विरोध निर्वाचन/ अभ्यर्थियों के नाम की घोषणा

*12:20 से 12:35 अपराह्न तक मतपत्रों की तैयारी

*12:35 अपराह्न से 01:05 तक - मतदान जरूरत पड़ने पर

*01:05 अपराह्न से 01:15 तक - मतगणना

*01:15 अपराह्न से 01:30 तक परिणाम की घोषणा व निर्वाचित मेयर का शपथ

chat bot
आपका साथी