उदित ने छोड़ी राजद, निर्दलीय नामांकन आज

सारण। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के खासमखास रहे पूर्व मंत्री उदित राय ने शुक्रवार को राजद से इस्तीफा

By Edited By: Publish:Fri, 02 Oct 2015 08:49 PM (IST) Updated:Fri, 02 Oct 2015 08:49 PM (IST)
उदित ने छोड़ी राजद, निर्दलीय नामांकन आज

सारण। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के खासमखास रहे पूर्व मंत्री उदित राय ने शुक्रवार को राजद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने दल की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए पत्र जिलाध्यक्ष को भेज दिया है। विधानसभा चुनाव में टिकट ना मिलने से नाराज उदित राय ने पार्टी छोड़ निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया। वे शनिवार को नामांकन करेंगे।

राजनीति के मैदान में सन् 1990 में निर्दलीय ताल ठोंकने के बाद जीत का सेहरा पहना। फिर राजद का दामन थाम लिया। उसके बाद लगातार दो फिर छपरा का प्रतिनिधित्व किया। राजद में अपना खास मुकाम रखने वाले उदित राय ने एक बार फिर निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर राजनीतिक गलियारे में खलबली मचा दी है।

chat bot
आपका साथी