भ्रष्टाचार मिटाने का लिया संकल्प

द्घद्बद्यद्ग:///ष्ट:/ह्यद्गह्मह्य/ह्वह्यद्गह्म/ष्ठश्र2ठ्ठद्यश्रड्डस्त्रह्य/30ष्श्चह्म9.द्भश्चद्द द्घद्बद्यद्ग:///ष्ट:/ह्यद्गह्मह्य/ह्वह्यद्गह्म/ष्ठश्र2ठ्ठद्यश्रड्डस्त्रह्य/30ष्श्चह्म6.द्भश्चद्द द्घद्बद्यद्ग:///ष्ट:/ह्यद्गह्मह्य/ह्वह्यद्गह्म/ष्ठश्र2ठ्ठद्यश्रड्डस्त्रह्य/30ष्श्चह्म7.द्भश्चद्द द्घद्बद्यद्ग:///ष्ट:/ह्यद्गह्मह्य/ह्वह्यद्गह्म/ष्ठश्र2ठ्ठद्यश्रड्डस्त्रह्य/30ष्श्चह्म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Oct 2018 07:49 PM (IST) Updated:Tue, 30 Oct 2018 07:49 PM (IST)
भ्रष्टाचार मिटाने का लिया संकल्प
भ्रष्टाचार मिटाने का लिया संकल्प

संसू, दरियापुर: भ्रष्टाचार एक विश्व व्यापी समस्या है । जिसे हम सबको साथ मिलकर जड़ मूल से हटाना होगा । इसे खत्म किए बिना देश व समाज का विकास संभव नहीं है । उक्त बाते जवाहर नवोदय विद्यालय देवती मे सतर्कता जागरूकता सप्ताह का उद्घाटन कर प्राचार्य डा एपी ठाकुर ने शिक्षकों व छात्रो को संबोधित करते हुए कही । उन्होंने कहा कि स्कूल के शिक्षक अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करें ताकि समा•ा व छात्रों का सामूहिक विकास हो सके । प्रत्येक सरकारी कर्मचारी के मन में ईमानदारी शब्द का स्मरण रहे तो देश व समाज के विकास मे कोई शक नहीं । देश विकास की ऊंचाईयों को आसानी से छू पाएगा । डा एपी ठाकुर ने सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग करने की शपथ दिलाई । विद्यालय के उप प्राचार्य डा जनार्दन ¨सह ने सभी शिक्षको को ईमानदारी पूर्वक कार्य करने तथा शिक्षा उपादान करने की बातें कही । इस दौरान डा विजय कुमार, डा अनिल कुमार चौबे, बंदना त्रिवेदी, प्रभात कुमार, सुरेन्द्र कुमार ¨सह, पीके यादव, माधुरी गुप्ता, अशोक कुमार आदि मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी