बस - सफारी की टक्कर में तीन जख्मी

रामबाग में एसएच 73 पर एक लाइन होटल के समीप गुरुवार को दोपहर बस - टाटा सफारी में जोरदार टक्कर हो गई। इसमें सफारी सवार तीन लोग गंभीर रूप घायल हो गए। उनका उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Nov 2018 05:26 PM (IST) Updated:Thu, 08 Nov 2018 05:26 PM (IST)
बस - सफारी की टक्कर में तीन जख्मी
बस - सफारी की टक्कर में तीन जख्मी

संवाद सूत्र, तरैया : रामबाग में एसएच 73 पर एक लाइन होटल के समीप गुरुवार को दोपहर बस - टाटा सफारी में जोरदार टक्कर हो गई। इसमें सफारी सवार तीन लोग गंभीर रूप घायल हो गए। उनका उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में हुआ। घायलों में सफारी पर सवार पंजाब के 54 वर्षीय वसीम अहमद, 46 वर्षीय सिकन्दर बादल व भागलपुर के 48 वर्षीय तसलीम अहमद को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने छपरा रेफर कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एसएच करी टर्निंग पर सिवान की तरफ से तेज गति से बस आ रही थी। वहीं तरैया की तरफ से काफी तेज गति से सफारी जा रही थी। छपिया में उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई। आवाज सुनकर ग्रामीण व राजद नेता मिथलेश यादव पहुंचे। राजद नेता ने अपनी गाड़ी से घायलों को तत्काल रेफरल अस्पताल भेजा। पुलिस ने घटनास्थल पर पहूंचकर दोनों गाड़ियों को बीच सड़क से साइड कराया।

chat bot
आपका साथी