डीडीसी ने नौ बीडीओ को किया शो कॉज

प्रधानमंत्री आवास योजनाके दो सौ अधिक लाभुकों को द्वितीय एवं तृतीय किस्त का भुगतान लंबित रखना नौ बीडीओ को महंगा पड़ा। डीडीसी रोशन कुशवाहा ने इस मामले में बीडीओ से शो कॉज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 11:23 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 11:23 PM (IST)
डीडीसी ने नौ बीडीओ को किया शो कॉज
डीडीसी ने नौ बीडीओ को किया शो कॉज

जासं, छपरा : प्रधानमंत्री आवास योजनाके दो सौ अधिक लाभुकों को द्वितीय एवं तृतीय किस्त का भुगतान लंबित रखना नौ बीडीओ को महंगा पड़ा। डीडीसी रोशन कुशवाहा ने इस मामले में बीडीओ से शो कॉज किया है। इनमें अमनौर, छपरा सदर, दरियापुर, गड़खा, इसुआपुर, मांझी, मढ़ौरा ,सोनपुर एवं तरैया के बीडीओ से कहा है कि आपको बार -बार निर्देशित किये जाने के बाद भी प्रखंड में प्रथम किस्त प्राप्ति के 12 माह बीत जाने के बाद भी काफी संख्या में आवास अपूर्ण है। प्रतीत हहोता है कि कि ग्रामीण आवास सहायक द्वारा आवास निर्माण का ससमय निरीक्षण नहीं किया है, न ही प्रखंड स्तर से आपके द्वारा इस संबंध में किसी प्रकार का अनुश्रवण किया जा रहा हैं। यह आपके कर्तवयहीनता को प्रदर्शित करता है। ऐसे मामले में यह संभव है कि सरकरी राशि का गबन किया गया है। जिस कारण निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया है। ऐसे में 15 सितंबर तक ऐसे सभी लंबित आवासों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराना सुनिश्चित करे, इस संबंध में 24 घंटे में शो कॉज का जवाब दें। इनसेट :

किस प्रखंड में कितना आवास है अपूर्ण

प्रखंड - अपूर्ण आवास

अमनौर - 203

सदर - 245

दनियापुर - 347

गड़खा - 256

इसुआपुर - 206

मांझी - 227

मढ़ौरा - 325

सोनपुर - 205

तरैया - 273

chat bot
आपका साथी