जीविका के डीपीएम से जवाब तलब

छपरा। आंगनबाड़ी सेविकाओं को पारिश्रमिक भुगतान की जानकारी देने को गंभीरता से लेते ह

By Edited By: Publish:Fri, 05 Feb 2016 09:03 PM (IST) Updated:Fri, 05 Feb 2016 09:03 PM (IST)
जीविका के डीपीएम से जवाब तलब

छपरा। आंगनबाड़ी सेविकाओं को पारिश्रमिक भुगतान की जानकारी देने को गंभीरता से लेते हुए डीआरडीए के निदेशक सोमेश बहादुर माथुर ने जीविका के डीपीएम से जवाब तलब किया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पंचायतों के विकास के लिए पांच वर्षीय योजनाएं तैयार करने हेतु पंचायत का सर्वे एवं ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विकास मित्रों एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं को भी शामिल करना है। इसके लिए उन्हें पारिश्रमिक भी मिलेगा। लेकिन जीविका के जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीएम) द्वारा विकास मित्रों एवं सेविकाओं को इसकी जानकारी नहीं दी गई। जिससे वे पंचायतों के सर्वे कार्य में सहयोग नहीं कर रही। इसका खुलासा उस समय हुआ जब डीआरडीए के निदेशक ने समीक्षा बैठक की। इसको गंभीरता से लेते हुए डीपीएम से जवाब तलब करने का आदेश दिया है।

chat bot
आपका साथी