छात्रों को सर्टिफिकेट लेकर घूमने की मजबूरी होगी खत्म

सारण। जयप्रकाश विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के लिए यह बड़ी खबर है। विश्वविद्यालय के लाखों छात

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Jun 2018 06:39 PM (IST) Updated:Fri, 08 Jun 2018 06:39 PM (IST)
छात्रों को सर्टिफिकेट लेकर घूमने की मजबूरी होगी खत्म
छात्रों को सर्टिफिकेट लेकर घूमने की मजबूरी होगी खत्म

सारण। जयप्रकाश विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के लिए यह बड़ी खबर है। विश्वविद्यालय के लाखों छात्रों के अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र अब आनलाइन होंगे। यह कार्य केंद्र सरकार की संस्था नेशनल सिक्योरिटीज डिपोजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) करेंगी। जिससे विश्वविद्यालय को करार करना होगा। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के पहल पर नैड(नेशलन एकेडमिक डिपोजिट) बनाया गया है। विश्वविद्यालय के छात्रों की सभी सर्टिफिकेट अपलोड किया जाएगा। इससे छात्र कही से भी अपने सर्टिफिकेट की कापी ले सकेंगे। यह फर्जीवाडा रोकने में भी बहुत हद तक कारगर होगा। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सभी विश्वविद्यालय प्रशासन को अपने यहां पढ़ने वाले पूर्व में पढ़ कर प्रमाण पत्र ले चुके विद्यार्थियों की डिग्री को नैड में अपलोड करने को कहा है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने भी विश्वविद्यालय को पत्र भेजकर छात्रों की डिग्री आनलाइन करने को कहा है। उसके लिए विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों को नोडल अफसर बनाया जाएगा। नैड की बेबसाइट पर छात्रों की मा‌र्क्ससीट, प्रोविजनल, सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट व प्रमाण पत्र अपलोड़ करना है। विश्वविद्यालय के छात्रों का रिकार्ड आनलाइन होने से सर्टिफिकेट में फर्जीवाड़ा असानी से पकड़ा जाएगा। विद्यार्थियों को नौकरी लगने के बाद डिग्री की जांच को विश्वविद्यालय भेजा जाता था। जिसमें देरी होती थी, लेकिन अब सर्टिफिकेट आनलाइन होने के बाद जांच करने में असानी होगी, कंपनी के प्रबंधक आन लाइन प्रमाण पत्र की जांच कर लेंगे। इतना ही नहीं विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट गुम होने एवं और कही भी ले जाने की परेशानी से भी छूटकारा मिलेगा।

chat bot
आपका साथी