गणतंत्र दिवस पर राजेंद्र स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह : डीएम

समाहरणालय सभागार में सोमवार को 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह भव्य तरीके से बनाने के लिए परामर्शदती समिति की बैठक जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jan 2019 11:13 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jan 2019 11:13 PM (IST)
गणतंत्र दिवस पर राजेंद्र स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह : डीएम
गणतंत्र दिवस पर राजेंद्र स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह : डीएम

जागरण संवाददाता, छपरा : समाहरणालय सभागार में सोमवार को 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह भव्य तरीके से बनाने के लिए परामर्शदती समिति की बैठक जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। जिसमें गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह राजेद्र स्टेडियम में बनाने का निर्णय लिया गया। राजेद्र स्टेडियम में सरकार के उपलब्धियों को प्रदर्शित करती आकर्षक झांकी भी निकाला जाएगा उसके अलावा सुबह में प्रभात फेरी एवं दोपहर में फैंसी मैच एवं शाम के समय सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस के दिन शानदार कार्यक्रम के आयोजन करने के लिए पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कार्य की समीक्षा की। जिन विभागों द्वारा झांकी प्रदर्शित की जानी है उन्हें तीन दिनों के अंदर थीम एवं डिजाइन उप विकास आयुक्त रोशन कुमार कुशवाहा को दिखाने को कहा गया। जिला परिवहन पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण सांस्कृतिक कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी बनाये गये। जिसमें कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय समेत अन्य सरकारी विद्यालयों के छात्राओं की सहभागिता बढ़ाने को कहा गया। गणतंत्र दिवस को स्वतंत्रता सेनानियों को भी सम्मानित किया जाएगा जिसके नोडल पदाधिकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(सर्वशिक्षा अभियान सह प्रारंभिक शिक्षा) अमरेद्र कुमार गौड़ को बनाया गया। उसके साथ ही गणतंत्र दिवस के दिन सरकारी कार्यालय एवं राजेद्र स्टेडियम के साफ -सफाई एवं रंग रोगन का निर्देश दिया गया।

chat bot
आपका साथी