जयंती पर याद किए गए स्वतंत्रता सेनानी फिरंगी बाबू

सारण। गड़खा की धरती वीरों की धरती रही है। गड़खा के वीर सपूतों का देश की आजादी दिलाने में अहम भूमिका रह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Feb 2018 06:50 PM (IST) Updated:Wed, 07 Feb 2018 01:35 AM (IST)
जयंती पर याद किए गए स्वतंत्रता सेनानी फिरंगी बाबू
जयंती पर याद किए गए स्वतंत्रता सेनानी फिरंगी बाबू

सारण। गड़खा की धरती वीरों की धरती रही है। गड़खा के वीर सपूतों का देश की आजादी दिलाने में अहम भूमिका रही है। देश के विकास व सामाजिक समरसता को जो सपना पूर्वजों देखा उसके लिए उन्होंने अपनी जान देश पर न्योछावर कर दी। उनके सपना को आज केंद्र सरकार पूरी कर रही है। नरेन्द्र भाई मोदी की सरकार हर क्षेत्र में चौमुखी विकास कर रही है। ये बातें बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने प्रखंड के मीर्जापुर ागांव में आयोजित स्वतंत्रता सेनानी फिरंगी ¨सह की जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों का सपना था हमारा देश स्वच्छ शिक्षित समृद्ध व शक्ति संपन्न हो आज की सरकार उनके पद चिह्नों का अनुकरण कर काम कर रही। जिससे स्वतंत्रता सेनानी का शहादत बेकार न जाए । स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुडी की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयास से बिहार सरकार का पर्यटन विभाग सोनपुर मे सारण सर्किट बनाने जा रहा। समारोह को संबोधित करने वालों में अमनौर के विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, पूर्व विधायक विनय ¨सह , छपरा के विधायक डा सीएन गुप्ता, जिप अध्यक्ष मीना अरुण, पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी , श्रीनिवास ¨सह नरेन्द्र ¨सह, श्यामसुंदर प्रसाद, संजय ¨सह, पूर्व जिप अध्यक्ष वैद्यनाथ प्रसाद ¨सह विकल, प्रो. विश्वमोहन मंटू, युवा भाजपा नेता सदानंद द्विज, लखवीर ¨सह यादव आदि के नाम प्रमुख हैं। इसके पूर्व आगत अतिथियों के साथ मंत्री प्रमोद कुमार ने फिरंगी बाबू की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पश्चिम मंडल भाजपा अध्यक्ष श्यामसुंदर प्रसाद ने मंत्री का स्वागत शॉल देकर किया ।

chat bot
आपका साथी