पुलिस ने सौंपा आरोपपत्र, कोर्ट ने लिया संज्ञान

सारण। इसुआपुर के थानाध्यक्ष संजय कुमार तिवारी की हत्या मामले में अप्राथमिकी आरोपी बनाये गये

By Edited By: Publish:Fri, 18 Sep 2015 07:34 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2015 07:34 PM (IST)
पुलिस ने सौंपा आरोपपत्र, कोर्ट ने लिया संज्ञान

सारण। इसुआपुर के थानाध्यक्ष संजय कुमार तिवारी की हत्या मामले में अप्राथमिकी आरोपी बनाये गये अमनौर थाना क्षेत्र के परशुरामपुर निवासी पंकज कुमार सिंह के विरुद्ध कांड अनुसंधानक ने कोर्ट में पूरक आरोपपत्र समर्पित किया। आरोपपत्र समर्पित किये जाने के बाद कोर्ट ने पंकज कुमार सिंह के विरुद्ध संज्ञान लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इसुआपुर थाना कांड संख्या 145/14 के कांड अनुसंधानक द्वारा पंकज कुमार सिंह के विरुद्ध पूरक आरोपपत्र समर्पित किया गया। आरोप पत्र समर्पित किये जाने के बाद प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी विपिन बिहारी राय ने उसके विरुद्ध 302, 394, 353, 216ए 201, 120बी/34 भादवि तथा 27 शस्त्र अधिनियम में संज्ञान लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंकज सिंह के मामले को सत्र विचारण के लिए दौरा सुपुर्दगी की कार्रवाई कोर्ट द्वारा की जायेगी। फिलवक्त वह मंडल कारा में काराधीन है। इस मामले में पूर्व में राजन कुमार सिंह उर्फ कुश, रिकेश कुमार सिंह उर्फ लव, रविरंजन कुमार सिंह उर्फ कल्लू, मुन्ना बाबा, विजय सिंह उर्फ अलगू सिंह, सोनी कुमार, गीता देवी के विरुद्ध पूर्व में ही कोर्ट द्वारा संज्ञान लिया जा चुका है और इनका मामला सत्र विचारण के लिए भेजा जा चुका है। विदित हो कि इसुआपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार तिवारी की अपराधियों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी जब वे बैंक कैश वैन लूट की गुप्त सूचना मिलने पर गश्ती करते हुए श्याम कौड़िया रेलवे ढाला के पास पहुंचे थे। इस मामले में चौकीदार पुत्र उपेन्द्र कुमार के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।

chat bot
आपका साथी