छपरा जंक्शन पर ट्रेन से उतरे बीमार मजदूर की मौत

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उतारे गए भागलपुर निवासी यात्री की मौत सदर अस्पताल में हो गई। उसे तेज बुखार था।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 08:44 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 08:44 PM (IST)
छपरा जंक्शन पर ट्रेन से उतरे बीमार मजदूर की मौत
छपरा जंक्शन पर ट्रेन से उतरे बीमार मजदूर की मौत

जासं, छपरा : श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन से छपरा जंक्शन पर मंगलवार की रात उतारे गए एक यात्री की मौत उपचार के दौरान सदर अस्पताल में देर रात हो गई। वह भागलपुर जिला के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के किलाटोला पुरेली गांव निवासी मो मुस्लिम का 43 वर्षीय पुत्र मो मूसा था। कोरोना जांच के लिए उसका सैंपल लिया। उसके साथ आए लोगों की जिद पर एंबुलेंस से उसके शव को भेज दिया गया।

बताया जाता है कि मुंबई से कटिहार जाने वाली श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन से वह घर जा रहा था। छपरा जंक्शन पर ट्रेन के पहुंची तो उसके साथ यात्रा करनेवालों ने स्टेशन प्रशासन को बताया कि यात्री की तबीयत काफी खराब है। उसे तेज बुखार है। इसके बाद मेडिकल टीम पहुंची। जांच के बाद एंबुलेंस से उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया। वहां कुछ ही देर बाद उसने दम तोड़ दिया। ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ रत्नेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि उस युवक को 106 डिग्री बुखार था। इस कारण कुछ देर में ही उसकी मौत हो गई। उसके शव को कोरोना जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है। इस मामले में सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया कि प्रथम दृष्टया उसकी मौत का कारण तेज बुखार होना प्रतीत होता है, लेकिन उसे संदिग्ध मानकर कोरोना टेस्ट के लिए उसका सैंपल लिया गया है। कोरोना जांच रिपोर्ट आने के बाद ही उसके विषय में कुछ कहा जा सकेगा। इधर उसके साथियों की जिद पर एंबुलेंस से शव को भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी