आमी मुख्य द्वार के समीप अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा, एक की मौत

सारण। छपरा-हाजीपुर सड़क मार्ग पर थाना क्षेत्र के आमी मुख्य गेट के समीप गुरुवार की सुबह तेज रफ्तार टें

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 May 2018 04:41 PM (IST) Updated:Thu, 31 May 2018 04:41 PM (IST)
आमी मुख्य द्वार के समीप अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा, एक की मौत
आमी मुख्य द्वार के समीप अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा, एक की मौत

सारण। छपरा-हाजीपुर सड़क मार्ग पर थाना क्षेत्र के आमी मुख्य गेट के समीप गुरुवार की सुबह तेज रफ्तार टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया। जिससे उसमें सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी व चार बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए। मृतक की पहचान अवतारनगर थाना क्षेत्र के नारायणपुर झौवां निवासी नागेंद्र साह के 35 वर्षीय पुत्र राजकिशोर साह के रूप में की गई है। घायलों में मृतक राजकिशोर साह की पत्नी लीला देवी(30 वर्ष),बेटी खुशी(10 वर्ष),खुशबू (6 वर्ष),मुस्कान(4 वर्ष) व बेटा आदित्य राज(2 वर्ष)शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार राजकिशोर अपने इकलौता बेटा आदित्य को डॉक्टर से दिखाकर दार्जि¨लग से वापस अपने घर लौट रहे थे। सोनपुर जंक्शन पर ट्रेन से उतरकर उसने टेंपो रिजर्व किया और सपरिवार अपने घर झौंवा लौट रहे थे। तभी आमी गेट के समीप तेज रफ्तार होने के कारण टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस सड़क दुर्घटना में टेंपो के अगली सीट पर बैठा राजकिशोर टेंपो के नीचे दब गया। टेंपो के नीचे दबने व सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौके वहीं पर ही मौत हो गई। उधर घटना की सूचना मिलने पर दिघवारा थानाध्यक्ष संतोष कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। वहीं पुलिस की पहल पर अन्य घायलों को इलाज के लिए पीएचसी दिघवारा पहुंचाया गया। जहां उन सबों का प्राथमिक उपचार किया गया। सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है। झौवा के मुखिया जयकिशोर पंडित पीएचसी परिसर पहुंचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात कर हरसंभव सरकारी सहयोग दिलाने का भरोसा दिया है। घटना के बाद टेंपो चालक टेंपो लेकर भाग निकला ।

chat bot
आपका साथी