उर्वरक निगरानी समिति की हुई बैठक

परसा: प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कृषि भवन में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक शनिवार को बी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 10:46 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 10:46 PM (IST)
उर्वरक निगरानी समिति की हुई बैठक
उर्वरक निगरानी समिति की हुई बैठक

परसा: प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कृषि भवन में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक शनिवार को बीडीओ रजत किशोर ¨सह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बीडीओ ने चार दिनों के अंदर प्रखंड क्षेत्र के सभी उर्वरक व्यवसायियों की सूची उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि पैक्स के माध्यम से पैक्स अध्यक्ष किन-किन लोगों को कौन-कौन सी सामग्री देते हैं, इसकी भी सूची उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि बीते गुरुवार को जब वे खाद बीज की दुकानों की जांच में निकले तो अधिकतर दुकानें बंद थी । कुछ दुकानें जो खुली थी, मूल्य तालिका लगी थी लेकिन सभी कॉलम खाली थे। उन्होंने किसानों को सरकारी दर पर खाद बीज उपलब्ध कराने को लेकर कई ¨बदुओं पर जोर दिया। निगरानी समिति के सदस्यों ने किसानों को सही मूल्य पर खाद बीज उपलब्ध कराने की दिशा में कई अहम निर्णय लिया। इस दिशा में अविलंब कदम उठाए जाने की मांग की। इस मौके पर बैठक में प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनोज तिवारी, बीसीओ हर्षवर्धन, भाजपा नप अध्यक्ष अर्जुन ¨सह, राजद प्रखंड अध्यक्ष नागेश्वर राय, सरपंच संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि रोशन कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अंजनी ¨सह, कृषि समन्वयक अमित कुमार अकेला, किसान सलाहकार, राजेश कुमार, संजय सहनी, अखिलेश रजक, संजय साह सहित सभी किसान सलाहकार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी