छपिया में शहीद राजू की प्रतिमा का एसपी ने किया अनावरण

छपिया गांव के शहीद जवान राजू की प्रतिमा का अनावरण रविवार को एसपी हरकिशोर राय व एसएसबी कमांडेंट दीपक ¨सह ने संयुक्त रूप से किया। प्रतिमा अनावरण के बाद मध्य विद्यालय छपिया में श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 03:59 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 03:59 PM (IST)
छपिया में शहीद राजू की प्रतिमा का एसपी ने किया अनावरण
छपिया में शहीद राजू की प्रतिमा का एसपी ने किया अनावरण

संवाद सूत्र, तरैया : छपिया गांव के शहीद जवान राजू की प्रतिमा का अनावरण रविवार को एसपी हरकिशोर राय व एसएसबी कमांडेंट दीपक ¨सह ने संयुक्त रूप से किया। प्रतिमा अनावरण के बाद मध्य विद्यालय छपिया में श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। इसमें एसपी ने कहा कि इस गांव के सपूत ने देश के लिए अपना प्राण न्यौछावर कर दिया। यह गांव के लोगों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि आप अपने बच्चों को अनुशासन सिखाएं। अनुशासन से सफलता की राह आसान हो जाती है। बच्चे पढ़-लिखकर चाहे शिक्षा, मेडिकल, सेना या किसी भी क्षेत्र में जाएं लगन के साथ कार्य करें।

एसएसबी कमांडेंट दीपक ¨सह ने कहा कि बहुत कम समय में शहीद की प्रतिमा स्थापित करना सराहनीय है। विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने भी शहीद को नमन किया।

बता दें कि अवकाश प्राप्त असम राइफल्स के जवान जनार्दन प्रसाद के पुत्र राजू कुमार भी असम राइफल्स में कार्यरत थे। इंफाल में ड्यूटी के दौरान पहाड़ से फिसलकर गिरने के बाद इलाज के दौरान 18 नवम्बर 2017 को उनकी मौत हो गई।

मौके पर राजद नेता मिथलेश यादव, जय प्रकाश रजक, उषा देवी, छविनाथ ¨सह ने भी विचार रखे। संचालन मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्राचार्य मुकेश यादव ने किया। मौके पर शहीद के पिता सहित मां लीलावती देवी, पत्नी संजू देवी, 12 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार, नौ वर्षीय पुत्र अभिनव कुमार, सात वर्षीय पुत्री अनुष्का कुमारी, भाई विजय प्रसाद, संजय कुमार, अजय कुमार, अजय राय, पूर्व प्रमुख मितेंद्र यादव, सुनील कुमार चौरसिया, बीर बहादुर राय, राजू कुमार रजक, रंजीत कुमार रजक, जयप्रकाश रजक, एसएसबी के इंस्पेक्टर संजय कुमार वर्मा, मसरख इंस्पेक्टर उमेश कुमार, तरैया एसआई रमेश कुमार तिवारी, उपदेश ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी