तरैया के डायवर्सन पर जरा सी चूक हुई तो डूबकर जा सकती जान

तरैया बाजार स्थित खदरा नदी का डायवर्सन खतरनाक हो गया है। दोनों तरफ पानी और बीच में उबड़-खाबड़ रास्ते। जरा सा बैलेंस बिगड़ा कि नदी में गिर सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 03:36 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 05:03 PM (IST)
तरैया के डायवर्सन पर जरा सी चूक हुई तो डूबकर जा सकती जान
तरैया के डायवर्सन पर जरा सी चूक हुई तो डूबकर जा सकती जान

संसू, तरैया(सारण): तरैया बाजार स्थित खदरा नदी का डायवर्सन खतरनाक हो गया है। दोनों तरफ पानी और बीच में बने डायवर्सन के सहारे पैदल से लेकर दोपहिया व चारपहिया वाहनों के साथ लोगों का आना जाना होता है। यहां जरा सी चूक हुई तो नदी के गहरे पानी में डूबने से जान भी जा सकती है। डायवर्सन कादोनों किनारा पानी से लबालब भरा हुआ है। दोनों किनारों में तेजी से कटाव भी जारी है। साथ ही डायवर्सन वाली सड़क क्षतिग्रस्त होकर उबड़-खाबड़ रास्ते में तब्दील है। सैकड़ों लोग पैदल, बाइक व गाड़ियों से आवागमन करते समय फिसल कर खदरा नदी में समा सकते है। इसके बावजूद पुल निर्माण एजेंसी मूकदर्शक बनकर संभवत: किसी दुर्घटना का इंतजार कर रही है। मानक मापदंड के अनुरूप निर्माण नहीं कराया गया है। मरम्मत के अभाव में डायवर्सन की ऐसी हालत हो गई है। हल्की बारिश के होते ही इसको पार करना जोखिम भरा काम है। वैसे भी बारिश के पानी से खदरा नदी में उफान है जहां डायवर्सन कभी भी पानी में डूब सकता है। इसके डूबते ही तरैया प्रखंड मुख्यालय, थाना, रेफरल अस्पताल समेत दर्जनों गांवों का संपर्क टूट जाएगा। जहां अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए लगभग 04 से 05 किमी घूम कर पहुंचना होगा। इससे लोगों की परेशानी बढ़ जाएगी। ह्यूम पाइप से पानी का निकासी कम मात्रा में हो रही है। अत्यधिक दबाव से डायवर्सन टूटने लगा है। बता दें कि पुल का नवनिर्माण दो करोड़ 47 लाख 97 हजार की लागत से किया जा रहा है। इसके साथ खदरा नदी पर बना डायवर्जन लोगों के लिए अब खतरा बना हुआ है। डायवर्सन सायफन से कम पानी निकलने के कारण पोखड़ेरा, डुमरी व चैनपुर पंचायत में लगी खरीफ फसल बर्बाद हो रही है। इससे किसानों की परेशानी बढ़ी हुई है।

---------------------

फोटो 21 सीपीआर 07

- तरैया के खदरा नदी में बना डायवर्सन हो गया है खतरनाक

- पुल निर्माण की निर्माण अवधि पूरी होने के 13 महीने बाद भी काम अधूरा -------------

chat bot
आपका साथी