बिजली की ¨चगारी से लगी आग, छह बीघा फसल जलकर नष्ट

छपरा। मढौरा प्रखंड क्षेत्र के अगहरा पूरब टोला गांव में बिजली की ¨चगारी से लगी आग में करीब 6 बीघा में लगी गेंहूं की फसल जलकर खाक हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Apr 2018 07:55 PM (IST) Updated:Sat, 14 Apr 2018 07:55 PM (IST)
बिजली की ¨चगारी से लगी आग, छह बीघा फसल जलकर नष्ट
बिजली की ¨चगारी से लगी आग, छह बीघा फसल जलकर नष्ट

छपरा। मढौरा प्रखंड क्षेत्र के अगहरा पूरब टोला गांव में बिजली की ¨चगारी से लगी आग में करीब 6 बिगहा में लगे गेंहूं की फसल व खेत में रखा बोझा आदि जलकर राख हो गया। इसके अलावा पलानी व खोंप भी जलकर नष्ट हो गया। ग्रामीणों ने दमकल के सहारे किसी तरह आग पर काबू पाया। दमकल की गाड़ियों ने पानी का छिड़काव कर पेड़ सहित आस पास की ¨चगाडियो से निकलते धुंए को शांत किया।

जानकारी के अनुसार शनिवार को करीब सवा 12 बजे दोपहर में रामप्रवेश राय के घर के पीछे से गुजरी बिजली की तारों में से तेज हवा के कारण आपस में टकराकर निकली ¨चगारी से ताड़ के पेड़ में आग लग गई। उसके बाद हवा में उड़ती ¨चगारी से पास में रखे रामप्रवेश राय के करीब 600 गेंहूं के बोझे जलने लगे। आस पास के लोग आग देखते ही बुझाने के लिये लोगो को पुकारने लगे, तभी पड़ोस के नवलेश राय के खेतों में आग पहुंच गई ,जिससे उनकी फसल भी आधी जल गई। उसके बाद आग कोहराम मचाते हुए थोड़ी दूर रखें चन्द्रमा राय, हाकिम राय ,जयलाल राय के पलानी एवं खोंप को भी जलाकर राख कर दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल दमकल केंद्र को दी , परन्तु दमकल की गाड़ियां पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों के जोरदार प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया। सीओ हेमन्त कुमार झा ने बताया कि घटना की जानकारी मिल गई हैं। जांच कर कर्मचारी रिपोर्ट भेजेंगे। सभी पीड़ित को उचित मुवावजा दिया जायेगा।

इनसेट

अब मवेशी चारा कहां से खाई

अगलगी की घटना में अपनी आंखों से अपने खलिहान में फसलों को जलता देख आशा देवी का रो रो कर बुरा हाल हैं। उन्होंने बताया कि कल देर रात बचे बोझे को खेतों से खलिहान तक पहुंचाये और ट्रैक्टर वाले ने दोपहर के तीन बजे दवनी के लिये बोला था। अभी सब लोग तैयारी में ही थे कि दोपहर में आग ने सबकुछ स्वाहा कर दिया। उन्होंने बताया कि भूसे के भरोसे ही पांच मवेशी रखे हैं, अब मवेशियों को कहा से खिलाएंगे।

chat bot
आपका साथी