चार माह से शिक्षकों के लंबित मानदेय को ले किया घेराव

सारण । नियोजित शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेन्द्र बहादुर सिंह ने गुरुवार को चार माह से शिक्षक

By Edited By: Publish:Thu, 03 Sep 2015 11:48 PM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2015 11:48 PM (IST)
चार माह से शिक्षकों के लंबित मानदेय को ले किया घेराव

सारण । नियोजित शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेन्द्र बहादुर सिंह ने गुरुवार को चार माह से शिक्षकों के लंबित वेतन भुगतान को लेकर जिला कार्यक्रम अधिकारी स्थापना का घेराव किया।

उन्होंने कहा कि चार माह से शिक्षकों का मानदेय भुगतान नहीं हो रहा है। जिसकी वजह से यह शिक्षक रोड पर आ गए हैं। इसके पहले भी इस तरह के मामले में कई शिक्षकों का वेतन भुगतान हुआ है। इस पर डीपीओ ने कहा कि विभाग से मार्ग दर्शन की मांग की गई है। मार्ग दर्शन मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर डीपीओ कार्यालय में काफी देर तक बहस होती रही। उसके बाद नियोजित शिक्षक संघ के नेता वहां से वापस गए।

chat bot
आपका साथी