बच्ची के गर्दन में फंसी फसुली, पीएमसीएच रेफर

पानापुर थाना क्षेत्र के बागडीहां गांव में शनिवार को घर में खेल रही सुनील कुमार की पांच वर्षीय पुत्री मोनिका कुमारी के गर्दन में फसुली धंस गई। परिजनों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया। वहां फसुली तो निकाल दी गई लेकिन नाजुक स्थिति देख डॉक्टर ने पीएमसीएच रेफर कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 04:44 PM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 04:44 PM (IST)
बच्ची के गर्दन में फंसी फसुली, पीएमसीएच रेफर
बच्ची के गर्दन में फंसी फसुली, पीएमसीएच रेफर

फोटो 20 सीपीआर 1

जासं, छपरा : पानापुर थाना क्षेत्र के बागडीहां गांव में शनिवार को घर में खेल रही सुनील कुमार की पांच वर्षीय पुत्री मोनिका कुमारी के गर्दन में फसुली धंस गई। परिजनों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया। वहां फसुली तो निकाल दी गई लेकिन नाजुक स्थिति देख डॉक्टर ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शैलेंद्र कुमार ने बताया कि बच्ची के गर्दन में फंसी फसुली को निकालने के लिए इमरजेंसी में ऑपरेशन करना होगा। उसकी हालत गंभीर बनी है। इस वजह से उसे रेफर करना पड़ा।

परिजनों ने बताया कि घर में फसुली रखा हुआ था। उसे लेकर बच्ची खेल रही थी। इसी क्रम में उसके गर्दन में फसुली फंस गई। उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत गंभीर रहने के कारण पीएमसीच रेफर कर दिया गया ।

chat bot
आपका साथी