जिले में मिले पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज

जिले में गुरुवार को मात्र पाचं कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Nov 2020 11:28 PM (IST) Updated:Thu, 19 Nov 2020 11:28 PM (IST)
जिले में मिले पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज
जिले में मिले पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज

छपरा : जिले में गुरुवार को मात्र पाचं कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं। बुधवार को 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। उक्त सभी जांच एंटी रैपिड जांच किट से की गई है। जिले में प्रतिदिन चार से पांच हजार लोगों का कोरोना जांच किया जा रहा है। जिसके कारण मरीाजों की संख्या लगातार कम होते जा रही है। इस प्रकार गुरूवार को जिले में नये 5 कोरोना मरीज के बाद पॉजिटिव मरीजो की संख्या जहां 5781 हो गई है। वहीं 5657 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। इस बात की जानकारी देते हुए डीपीएम अरविद कुमार ने बताया कि जिले में अबतक करीब 04 लाख 90 हजार लोगों की कोरोना जांच की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में मात्र 108 ही कोरोना के मरीज एक्टिव है जिनका उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि अबतक जिले में 339 कंटेनमेंट जोन बनाये गये थे और सभी कंटेनमेंट जोन को समाप्त किया जा चुका है। सभी पॉजिटिव मरीजों को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा होम आइसोलेशन में उनकी मर्जी से भेजा गया है।

कोरोना रिपोर्ट

सारण में नये पॉजिटिव मरीज - 05

बुधवार को मिले - 10

मंगलवार को मिले - 07

कुल पॉजिटिव केस - 5781

स्वस्थ हुए - 5640

मौत की संख्या - 00

आइसोलेशन में भर्ती - 115

जागरण संवाददाता, पटना सिटी :

एनएमसीएच में भर्ती कोरोना मरीजों की संख्या घटकर महज दस रह गई है। कोरोना पॉजिटिव एक व्यक्ति की मौत गुरुवार को इलाज के दौरान हो गयी। नोडल पदाधिकारी डॉ. मुकुम कुमार ने बताया कि सारण के पांडेयपुर बनियापुर निवासी 49 वर्षीय व्यक्ति को 18 नवंबर को पॉजिटिव आने के बाद स्वजन ने भर्ती किया था। इलाज के क्रम में मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी