दिघवारा में अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी पर की फाय¨रग

सारण। दिघवारा-मटिहान सड़क मार्ग पर थाना क्षेत्र के मधुकॉन बेस कैंप के समीप गुरुवार की देर शाम अज्ञात

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Mar 2018 08:23 PM (IST) Updated:Thu, 15 Mar 2018 08:23 PM (IST)
दिघवारा में अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी पर की फाय¨रग
दिघवारा में अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी पर की फाय¨रग

सारण। दिघवारा-मटिहान सड़क मार्ग पर थाना क्षेत्र के मधुकॉन बेस कैंप के समीप गुरुवार की देर शाम अज्ञात हथियार बंद अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी से हथियार के भय से लूटने का प्रयास किया और असफल रहने पर व्यवसायी पर गोली चला दी। गनीमत रही कि अपराधियों द्वारा निशाना चूक जाने पर गोली उक्त व्यवसायी को न लगकर उसकी बाइक की टंकी को छेदते हुए चली गई। घटना के बाद कुछ देर तक बेस कैंप के समीप दहशत का माहौल रहा। मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के मीरपुर भुआल निवासी व स्वर्ण व्यवसायी अरुण कुमार साह गुरुवार को अपने भरहापुर स्थित मां अम्बिका ज्वेलर्स नामक दुकान को बंद कर अपने घर डिस्कवर बाइक से लौट रहे थे तभी मटिहान मोड़ के समीप से ही दो बाइकों पर सवार छह अपराधियों ने पीछा करना शुरू कर दिया और जैसे ही उक्त व्यवसायी मधुकॉन बेसकैंप के समीप पहुंचा तो अपराधियों ने ओवरटेक कर बाइक रोक लिया और सामान लूटने का प्रयास किया। घटना को अंजाम देने में असफल रहने पर अपराधियों ने व्यवसायी पर फायर कर दिया। जैसे ही गोली बाइक की टंकी में लगी तो व्यवसायी ने हल्ला मचाया तो बेस कैंप से सैप के जवान उक्त स्थल पर पहुंचे, जिसके बाद अपराधी दोनों बाइकों पर सवार होकर ब्लॉक की तरफ भाग खड़े हुए। समाचार प्रेषण तक पुलिस पीड़ित व्यवसायी से पूछताछ कर घटना की जानकारी ले रही थी और प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी।

chat bot
आपका साथी