स्वच्छता अभियान का चला जोर, नहीं बदली तस्वीर

सारण। शहर के साहेबगंज चौक से स्वच्छता अभियान की शुरुआत पिछले साल 2 अक्टूबर को पूरे जोर-शोर से शुरू

By Edited By: Publish:Sat, 03 Oct 2015 02:53 AM (IST) Updated:Sat, 03 Oct 2015 02:53 AM (IST)
स्वच्छता अभियान का चला जोर, नहीं बदली तस्वीर

सारण। शहर के साहेबगंज चौक से स्वच्छता अभियान की शुरुआत पिछले साल 2 अक्टूबर को पूरे जोर-शोर से शुरू हुयी थी। चौक से लेकर आप-पास का इलाका पूरी तरह से साफ-सुथरा हो गया था। लेकिन पूरे एक साल बाद साहेबगंज चौक कूड़ा घर दिखा रहा है। वहां नगर परिषद ने बेतरतीब ढंग से कूड़ादान रख दिया है। लेकिन कूड़ा उसके अंदर कोई नहीं फेंकता है। चौक से लेकर उसके आस-पास कूड़ा बिखरा हुआ है। उसमें दुर्गध निकल रही है। जिसके कारण वहां से गुजरने में भी परेशानी हो रही है। सोनारपट्टी रोड में भी गंदगी है। वहां सफाई ना के बराबर है। मौना चौक रोड मे भी कूड़ा जहां -तहां फेंका हुआ है। उसके लिए जिम्मेवार अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। आम लोग जो झाडू लेकर सड़कों पर उतरे थे। लेकिन आज वे लोग सड़क पर नहीं दिखे। जहां -तहां कुछ स्कूली बच्चों व सामाजिक संस्थानों से स्वच्छता अभियान चलाया, लेकिन वह सिर्फ प्रतीकात्मक रहा।

chat bot
आपका साथी