विश्व मधुमेह दिवस पर साधपुर में निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

गोबरही पंचायत के साधपुर गांव में जानकी एजुकेशनल एंड सोशल ट्रस्ट के तत्वावधान में मधुमेह दिवस पर निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। वहीं निश्शुल्क दवाएं भी वितरित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 10:43 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 10:43 PM (IST)
विश्व मधुमेह दिवस पर साधपुर में निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
विश्व मधुमेह दिवस पर साधपुर में निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

संसू दाउदपुर: गोबरही पंचायत के साधपुर गांव में जानकी एजुकेशनल एंड सोशल ट्रस्ट के तत्वावधान में मधुमेह दिवस पर निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। वहीं निश्शुल्क दवाएं भी वितरित की गई। शिविर के संचालक डॉ सत्यदेव प्रसाद यादव ने कहा कि मधुमेह मानव का एक घातक शत्रु है। जिसे साइलेंट किलर के नाम से जाना जाता है। बहुत पहले वैज्ञानिकों ने हमें आगाह करते हुए कहा था कि भारत मधुमेह की राजधानी होने जा रहा है। आज मधुमेह से मानव जाति त्रस्त है। शिविर में मौजूद चिकित्सकों ने कहा कि हरी(जल्दबाजी) वरी (अवसाद ) एवं करी ये तीनों मुख्य वजह हैं मधुमेह के। इसके लिए समय से सोना, समय से जगना दैनिक जीवन में अपनाना होगा। तनाव, ¨चता, अंधाधुंध भाग दौड़ और चट पटी मसालेदार भोजन, फास्ट फूड, मांस मदिरा एवं तैलीय भोजन का परित्याग कर हम मधुमेह जैसी बीमारी से बच सकते हैं । मार्निंग वॉक और व्यायाम स्वस्थ्य रहने के कारगर उपाय हैं। मधुमेह, अस्थमा, बल्ड प्रेशर, हेमोग्लोबीन ,यूरिक एसिड एवं अन्य मौसमी बीमारियों सम्बंधित लगभग दो सौ मरीजों का जांच कर नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया । इस शिविर में डा. एस डी प्रसाद यादव ,डा.पी कुमार ,डा.आर.कुमार, डा. आर के यादव , सुजीत कुमार,मनीष कुमार ,अनुज कुमार, रंजीत कुमार,ईश्वर ¨सह संदीप कुमार ,कृष्णा शर्मा ,कन्हैया ¨सह, प्रमोद कुमार मिश्रा , आदि लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी