चोरों ने दो लाख नकद समेत लाखों की संपत्ति चुराई

इसुआपुर प्रीमियर लीग का शुभारंभ विस्तार शादी का रजिस्ट्रेशन कराने में सारणवासी फेल है। यहां जागरूकता के अभाव के गिने-चुने लोग ही शादी का रजिस्ट्रेशन करवाते हैं या फिर प्रेमी युगल। समापन जिला नियोजन पदाधिकारी के बयान से

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Feb 2020 10:23 PM (IST) Updated:Mon, 24 Feb 2020 06:16 AM (IST)
चोरों ने दो लाख नकद समेत लाखों की संपत्ति चुराई
चोरों ने दो लाख नकद समेत लाखों की संपत्ति चुराई

छपरा। अमनौर थाना क्षेत्र के कैतुका लच्छी ब्राह्माण टोला गांव में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया । शनिवार की रात्रि चोरों ने चारदीवारी के सहारे छत से घर मे घुसकर लाखों रुपये की संपत्ति चुरा लिया। परिजन अपने कमरे मे सो रहे थे और चोरों ने बाहर से दरवाजा बंद कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। सुबह जब परिजन सो कर उठे तो बिखरे सामान एवं बक्सा, अटैची, टूटा देख होश उड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही अमनौर पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी ली । पुलिस ने छानबीन के दौरान स्वान दस्ता बुलाया और तहकीकात में जुट गई। चोर सामान निकाल कर अटैची एवं बक्सा घर के सौ कदम दूर सरसों के खेत में फेंक दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद किया। स्वान दस्ता बुलाने के बाद भी पुलिस को चोरी का सुराग नहीं मिला। चोरी के घटना को लेकर ग्रामीण चिकित्सक हरिवंश उपाध्याय एवं इनकी पत्नी सबिता देवी ने बताया कि सभी घर मे सोए हुए थे। बगल के कमरे में रखे गए स्टील बाक्स , अटैची, तोड़ कर नगदी सहित आभूषण चोरी कर ली। चोरों ने बक्सा को तोड़कर दो लाख नकद, लाखों रुपये के आभूषण सहित कीमती सामान की चोरी कर ली। पीड़ित गृहस्वामी के के पुत्र कुंदन उपाध्याय ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।

chat bot
आपका साथी