प्रशिक्षण के नाम पर अवैध वसूली

पानापुर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में बच्चों को स्काउट एण्ड गाइड का प्रशिक्षण देने के नाम पर

By Edited By: Publish:Sat, 30 Jul 2016 03:05 AM (IST) Updated:Sat, 30 Jul 2016 03:05 AM (IST)
प्रशिक्षण के नाम पर अवैध वसूली

पानापुर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में बच्चों को स्काउट एण्ड गाइड का प्रशिक्षण देने के नाम पर अवैध उगाही की जा रही है जबकि विभागीय लोग इससे पूरी तरह बेखबर है। जानकारी के अनुसार हिन्दुस्तान स्काउट एण्ड गाइड नाम की एक निजी संस्था द्वारा पानापुर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण द्वारा वर्ष 2015 में जारी एक पत्र का हवाला देकर विभिन्न विद्यालयों में स्काउट एण्ड गाइड का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बच्चों को प्रशिक्षण के लिये पंजीकृत करने एवं प्रमाण पत्र देने के नाम पर प्रति छात्र 25 रुपये की वसूली की जा रही है। प्रखंड के कई विद्यालयों में यह प्रशिक्षण दिया भी जा चुका है एवं शिक्षकों द्वारा राशि की वसूली भी कर ली गयी है। शुक्रवार को प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महम्मदपुर में जब प्रशिक्षण देने वालों द्वारा पैसे की माग की गयी तो शिक्षकों ने इसका विरोध कर दिया एवं शिक्षा विभाग से पैसा वसूलने संबंधित जारी पत्र की कापी की माग कर दी। फिर क्या था प्रशिक्षण देने आये दोनों युवक वहा से खिसक गये। इस संबंध में स्थानीय बीईओ राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि वे हाल ही में यहा योगदान दिये है उनको इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने इस मामले की जाच कर कार्रवाई करने की बात कही।

chat bot
आपका साथी