मुखिया पर 25 लाख रंगदारी मांगने का आरोप

सारण। अमनौर-टेहटी रोड का निर्माण कार्य करा रही कंपनी के संचालक नवीन कुमार ¨सह ने मढ़ौरा थाना में नौत

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 May 2018 09:09 PM (IST) Updated:Sun, 27 May 2018 09:09 PM (IST)
मुखिया पर 25 लाख रंगदारी मांगने का आरोप
मुखिया पर 25 लाख रंगदारी मांगने का आरोप

सारण। अमनौर-टेहटी रोड का निर्माण कार्य करा रही कंपनी के संचालक नवीन कुमार ¨सह ने मढ़ौरा थाना में नौतन पंचायत के मुखिया सुमित रंजन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। संचालक ने मुखिया द्वारा 25 लाख रुपये बतौर रंगदारी मांग करने, जेसीबी का शीशा तोड़ने तथा रंगदारी की रकम नहीं देने पर काम रोकने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में मुखिया व उनके 15 सहयोगियों को आरोपित किया गया है। पुलिस से की शिकायत में बताया गया है कि काम के दौरान नौतन के मुखिया सुमित स्कॉर्पियो से पहुंचे। उनके साथ आठ बाइक पर सवार पंद्रह अन्य लोग भी आए थे। मुखिया ने मुंशी के साथ मारपीट करते हुए रंगदारी के रुप में 25 लाख रुपये की मांग की । नहीं देने पर काम रोकने की धमकी दिया।

दूसरी तरफ आरोपित मुखिया ने कहा कि सड़क निर्माण में अनियमितता बरतने व घटिया निर्माण कार्य होने की जानकारी मिलने पर वे कार्यस्थल पर बातचीत करने गए थे। संचालक अपनी गलती को छुपाने के लिये मुझे झूठे मुकदमे में फंसा रहा है।

chat bot
आपका साथी